Paris Fashion Week: 2009 से, साइमन पोर्टे जैक्वेमस के नाम से मशहूर ब्रांड ने फ्रेंच समर में अपने कपड़ों का कलेक्शन बीच के किनारें शो करता आ रहा है। फैशन डिजाइनर ने वर्सेल्स में अपना स्प्रिंग/समर 2024 शो आयोजित किया, जिसका टाइटल ‘ले चौचौ’ था। इस शो को समुद्र के किनारे रखा गया, जहां सभी दर्शक नाव पर सवार थे।
टॉप मॉडल्स हुए शामिल
फर्स्ट लाइन में विक्टोरिया और डेविड बेकहम, सुपरमॉडल एमिली रतजकोव्स्की, करोल जी और सिमोन एशले सहित प्रसिद्ध चेहरे शामिल थे। केंडल जेनर और गीगी हदीद जैसे मॉडलों के रनवे पर चलने से पेरिस का अट्रेक्शन अपने एक्सट्रीम लेवल पर था।
प्रिंसेस डायना को किया ट्रिब्यूट
वहीं जैक्वेमस ने मैरी एंटोनेट और प्रिंसेस डायना को ट्रिब्यूट देते हुए वर्सेल्स से प्रेरणा ली। इस फैशन शो में फैशन को एक अलग लेवल पर ले जाने की तैयारी दिखी।
यह भी देखें-ईद पर दिखना है सबसे अलग, तो जरूर ट्राई करें ये खूबसूरत शरारा सूट: Sharara Suit For Eid
क्या था नया
इस फैशन कलेक्शन में बल्बनुमा लेस सिल्हूट और फॉर्मल कोर्ट अटायर को एक नए तरीके से प्रेजेंट किया गया। इस शो में फॉर्मल कपड़ों को मिनी स्कर्ट और ट्रांस्पेरेंट टॉप में कन्वर्ट किया गया। इन स्क्वायर-टो बैले पंपों को फूलों के प्रिंट के ऊंचे सफेद शूज और सॉक्स के साथ भी पहना जाता था।
