बच्चे हो जाते हैं जल्दी बोर तो ये नहीं है चिंता करने की बात, जानें क्यों: Activity for Kids
Activity for Kids

बोरियत से निखरेगी बच्चों की क्रिएटिविटी

बच्चा बोरिंग फील करता है तो हम परेशान होना शुरू कर देते हैं। दरअसल ये चिंता की बात नहीं है। बोर होने पर बच्चे कोई न कोई ऐसा तरीका निकाल ही लेते हैं जिस से वो अपना समय अच्छे से बिता सकें। अगर आपका बच्चा बोर हो रहा है इसका मतलब वो एक्टिव है।

Activity for Kids: बहुत बोरिंग फील हो रहा है क्या करुँ, क्या आपका बच्चा भी अक्सर ऐसा कहता नज़र आता है। तो बस समझ लीजिये आपका बच्चा सही दिशा में जा रहा है। लेकिन हम में से बहुत से अभिभावक ऐसा नहीं सोचते हैं, हमें लगता है अगर बच्चा इस तरह के शब्द बोल रहा है तो वोपरेशानहो रहा है या हमें परेशान करने की कोशिश कर रहा है। इस छोटी सी बात पर कई बार हम बच्चों से बहुत नाराज़ हो जाते हैं, और उन्हें ज़ोर से डाँट देते हैं या कभी कभी तो पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर देते हैं। जरा सोच कर देखिये अगर आप किसी को कहें की आप को अच्छा फील नहीं हो रहा, और वो आपकी बात को इग्नोर कर दे, तो आपको कैसा लगेगा। बच्चों के मन कोसमझने की कोशिश करें, अगर वो लगातार आपसे कह रहें हैं की वो बोर हो रहें हैं तो जरूर उनके मन में इस से निकलने का भी कोई उपाय होगा। उनके साथ बैठ कर पूछें किस तरह वो अपनी बोरियत दूर करना चाहतें हैं।

उन्हें आश्वासन दें आप उनके साथ हैं। आइये जानते हैं अगर आपका बच्चा बोरिंग शब्द बार बार बोल रहा है तो इसके पीछे क्या क्या सकारात्मक वजह हो सकती है।

रचनात्मकता

Activity for Kids
Appreciate their creative minds

रचनात्मक सोच वाले बच्चे अक्सर जल्दी बोर हो जाते हैं। कुछ बच्चे जन्म से ही थोड़े रचनात्मक होते हैं और कुछ समय के साथ अपने आस पास के माहौल को देखते हुए अपनी रचनात्मक सोच को और निखारते हैं। कुछ बच्चों को पेंटिंग, क्राफ्ट, और अलग अलग तरह की गतिविधियों में मज़ा आता है और कुछ को संगीत या नृत्य कला का काफी शौक होता है। बच्चे अपनी इमेजिनेशन का इस्तेमाल कर के अपनी प्रतिभा को खुद निखारने में यकीन रखतें हैं। घर के बड़ों और माता पिता को उनकी इस कला में हमेशा साथ देना चाहिए।

आस पास की छानबीन करना

Nature friendly kid will become calm
Nature friendly kid will become calm

कुछ बच्चों को अपने आस पास हो रही गतिविधियों में काफी दिलचस्पी होती है। जैसे पेड़ पौंधों से लगाव होना, जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील होना, पर्यावरण में रूचि लेना, ये अपने आप में एक अलग शौक है। इस तरह के शौक वाले बच्चे हमेशा मन में कुछ ना कुछ सवाल लिए रहतें हैं जिनका सही जवाब देना हमारी जिम्मेदारी होती है। बच्चों की इस तरह की रूचि में उनका बढ़ चढ़ कर साथ दें। ये आपके लिए भी काफी अलग और अनोखा अनुभव होगा।

तेज़ दिमाग

Sharp mind kids
Sharp mind kids

जल्दी बोर हो जाने वाले बच्चे अक्सर तेज़ दिमाग और जल्दी निर्णय लेने वाले होते हैं। इस तरह के बच्चे हर चीज़ को अपने हिसाब से ठीक तरह समझ लेने के बाद उसके बारे में कुछ अलग ही करने का सोचते हैं। अच्छी बात ये है की इस तरह के बच्चे पूरी तरह से सकारात्मक सोच वाले होते हैं।

सुपर एक्टिव

Parenting
Love them unconditionally

वैसे तो हर बच्चे को सम्हालने और समझने के लिए उसके मात पिता को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है, पर कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो जरुरत से ज्यादा एक्टिव होते हैं। इस तरह की एनर्जी वाले बच्चे एक काम को करने के कुछ देर बाद ही बोर होने लगते हैं। हमें जरुरत है समय निकाल कर बच्चों के साथ उनके खेल को एन्जॉय करें।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...