Oscar 2023 Dress: फिल्मी अवॉर्ड्स के महाकुंभ ऑस्कर के रेड कारपेट पर चलने वाली हर हस्ती ऐसा आउटफिट पहनना चाहती है, जिससे वे छा जाए और पूरी दुनिया उनकी तारीफ करे। इन Oscar ड्रेसेज की कीमत भले ही लाखों रुपए में है, लेकिन आप भी इनसे इंस्पायर होकर इन्हें बजट फ्रेंडली अंदाज में डिजाइन करवा सकती हैं। साथ ही अपने लुक को इंटरनेशनल स्तर का प्रजेंट कर सकती हैं।
यह भी देखे-देश के नाम दो ऑस्कर अवार्ड,’नाटू-नाटू’ पर थिरकी दुनिया: Oscar Award 2023
Oscar 2023 Dress: कारा डेलेविंगने का शानदार लुक करें ट्राई

हॉलीवुड एक्ट्रेस कारा डेलेविंगने ऑस्कर के रेड कारपेट पर बेहद ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं। एक्ट्रेस ने कारा डेलेविंगने ने एली सबा का डिजाइन किया रेड कलर का बॉल गाउन पहना। गाउन काफी सिंपल होने के साथ ही स्टाइलिश था। लॉग स्कर्ट के साथ फूलों की डिटेलिंग थी, जो गाउन को एलिगेंट लुक दे रहे थे। इसके साथ कारा ने बुलगारी ज्वैलरी वियर कर अपने लुक को कंप्लीट किया। आप भी किसी साटन कपड़े से इस गाउन को रीक्रिएट कर सकती हैं। साटन फैब्रिक इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है।
जेसिका चैस्टेन का सिल्वर अंदाज

एक्ट्रेस जेसिका चैस्टेन ने ऑस्कर में छा जाने के लिए गुच्ची का डिजाइनर सिल्वर बस्टियर गाउन वियर किया। पूरे गाउन पर सेक्विन वर्क था। जिसे हाईलाइट करने के लिए काली वेलवेट की पट्टी लगाई गई थी। जेसिका ने इसके साथ कॉन्ट्रास्ट में ग्रीन कलर का नेकलेस वियर किया। मेकअप मिनिमम रखा। आप भी किसी पार्टी में ऐसा लुक क्रिऐट कर सकती हैं। इन दिनों सेक्विन वर्क काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आपको इसमें बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। वेलवेट की ब्लैक पट्टी मिलना भी बेहद आसान है।
मॉर्डन के साथ जड़ों से जुड़ी मलाला की ड्रेस

ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान सोशल एक्टिविस्ट मलाला यूसुफजई का लुक काफी चर्चा में रहा। रेड कारपेट पर मलाला बेहद ग्लैमरस लुक में दिखी, लेकिन उन्होंने अपने हिजाब को भी ड्रेस का हिस्सा बनाया, जो काबिले तारीफ रहा। मलाला ने राल्फ लॉरेन का डिजाइन किया ड्रेस वियर किया। इस सेक्विन गाउन के साथ उन्होंने जिमी चू जूते पेयर किए। जिससे उनका लुक और भी निखर गया। आप भी ऐसा गाउन फैब्रिक लेकर डिजाइन करवा सकती हैं।
गिगी हदीद के ग्लैमर अंदाज के सब कायल

मशहूर सुपरमॉडल गिगी हदीद फैशन और ग्लैमर का पर्याय मानी जाती हैं। ऑस्कर पार्टी में गिगी खूबसूरत रेड गाउन में नजर आईं। जैक पॉसन के डिजाइन किए गए इस साटन गाउन की खास बात थी इसकी सिलाई, जो इस सिंपल गाउन को भी स्टाइलिश बना रही थी। गाउन की स्लीव्स को बहुत ही अलग लुक दिया गया है। ऑफ-द-शोल्डर इस गाउन को आप भी डिजाइनर बुटीक से सिलवा सकती हैं। ये आपको शानदार वाइब देगा।
64 साल की एंजेला बैसेल ने सभी को चौंकाया

ऑस्कर अवॉर्ड में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली एक्ट्रेस रहीं एंजेला बैसेल। 64 साल की उम्र में भी यह एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस, खूबसूरत और खासकर यंग नजर आईं। एंजेला ने अपनी फिटनेस और कव्र्स दिखाने के लिए लैवेंडर कलर का मोशिनो गाउन चुना। अपने उद्देश्य में एंजेला सफल भी रहीं। आप भी शिफॉन या सिर्फ जॉर्जेट फैब्रिक में इस गाउन को बनवा सकती हैं।
कुछ नया करना है तो देखें केट को

एक्ट्रेस केट हडसन की ऑस्कर एंट्री काफी धमाकेदार रही। केट ने लुई वुइटन का डिजाइनर गाउन पहना। इस गाउन की खासियत थी ऑफ-द-शोल्डर स्लीव्स। फिश कट स्टाइल में बने इस सिल्वर सेक्विन गाउन में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आई। यह ड्रेस आप भी डिजाइन करवा सकती हैं। इसमें फ्रिल स्लीव्स को नए स्टाइल में यूज किया गया है।
