Noor Chahal Punjabi Looks
Punjabi Singer Noor Chahal

Noor Chahal Punjabi Looks : पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड सिंगर्स में से एक नूर चहल पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में अपनी जबरदस्त आवाज, एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती है। इसके अलावा नूर अपने जबरदस्त फैशन सेंस और सुपर स्टाइलिश पंजाबी लुक्स से फैंस के दिलों पर राज करती हैं। नूर चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पंजाबी लुक्स फैंस के बीच साझा करती रहती हैं। ऐसे में टाइमलेस पंजाबी लुक्स से अपने एथेनिक स्टाइल को एलिवेट करना चाहती हैं। तो नूर के कुछ बेस्ट पंजाबी सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

पंजाबी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर नूर चहल के सुपर स्टाइलिश पंजाबी लुक्स देख लें, इंस्पिरेशन

परफेक्ट रेड कुर्ता सेट

एक्ट्रेस नूर चहल ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत रेड कलर के सिल्क सूट को मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। नूर इस प्लाजो कुर्ता सेट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। जिसे कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पिंक ग्लोइंग मेकअप, हैवी गोल्डन झुमके और मांगटीका लगाकर गोल्डन पंजाबी जूतियों के साथ आउटफिट को स्टाइल किया है।

ब्राउनिश ग्लिटरी सूट लुक

एक्ट्रेस नूर चहल अधिकतर पंजाबी सूट स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में नूर के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत और वाइब्रेंट फ्लावर वर्क वाले ग्लिटरी ब्राउन कलर के सूट को मैचिंग दुपट्टे और कंट्रास्ट ब्लू झुमकों के साथ स्टाइल किया है। नूर के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने मेकअप को सटल रखकर बालों को बन हेयर स्टाइल में टाय किया है।

क्लासिक व्हाइट अनारकली सूट

एथेनिक वियर में क्लासिक व्हाइट अनारकली सूट एवरग्रीन इंडियन फैशन स्टेटमेंट है। ऐसे में नूर के इस लुक की बात करें तो उन्होंने इस लुक में बेहद खूबसूरत वी नेक, फुल स्लीव्स व्हाइट कॉटन अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। नूर इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे कंप्लीट करने के लिए उन्होंने ग्लोइंग पिंक मेकअप और सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड झुमकों को स्टाइल किया है।

हैवी ग्रीन वेलवेट सूट

एक्ट्रेस नूर चहल ने इस लुक में बेहद खूबसूरत फॉरेस्ट ग्रीन कलर के हैवी वी नेक सूट को मैचिंग कलर प्लाजो पेंट्स और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है। गोल्डन वर्क के साथ इस तरह के हैवी वेलवेट सूट आजकल काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं। जिससे नूर ने मैचिंग गोल्डन इयररिंग्स और सटल पिंक मेकअप लुक के साथ स्टाइल किया है। आप भी नूर के इस खूबसूरत लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

लाइट ब्लू शरारा सेट

पंजाबी एक्ट्रेस नूर चहल अधिकतर पंजाबी लुक्स के साथ सिंपल सटल मेकअप करना पसंद करती हैं। ऐसे में नूर के इस आउटफिट की बात करें। तो उन्होंने बेहद खूबसूरत ब्लू सूट के साथ कंट्रास्ट पिंक कलर के हैवी दुपट्टे को पेयर किया है। इस खूबसूरत आउटफिट के साथ नूर ने मेकअप को ग्लोइंग और बालों को स्ट्रेट लुक दिया है। ऐसे में आप भी नूर चहल के इस सटल लुक से इंस्पिरेशन लेकर आउटफिट रीक्रिएट कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...