ओलंपिक में नीता अंबानी ने लगाया रेट्रो ग्लैमर का तड़का, 70 के दशक का दिखा फैशन: Nita Ambani Paris Olympic Look
Nita Ambani Paris Olympic Look

ओलंपिक में नीता अंबानी ने बिखेरा 70 के दशक का रेट्रो फैशन

पेरिस ओलंपिक में नीता अंबानी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर ना सिर्फ खींचा, बल्कि लोगों की खूब तारीफें भी बटोरींI

Nita Ambani Paris Olympic Look: नीता अंबानी को साड़ी पहनना कितना पसंद है, यह बात किसी से भी छिपी हुई नहीं हैI हर अवसर पर नीता अंबानी हमेशा कोई ना कोई खास साड़ी में जरूर नजर आती हैं, जिसकी वजह से सबका ध्यान उनकी ओर आकर्षित होता हैI ऐसा ही कुछ पेरिस ओलंपिक 2024 में भी देखने को मिलाI यहाँ भी नीता अंबानी ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सभी का ध्यान अपनी ओर ना सिर्फ खींचा, बल्कि लोगों की खूब तारीफें भी बटोरींI

दरअसल पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान उन्होंने एक ब्लू रंग की खूबसूरत एंब्रॉयडरी साड़ी पहली हुई, जो काफी अलग और विंटेज लुक वाली थीI वे अपने इस साड़ी से ना सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती नजर आईं, बल्कि भारतीय संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर खूबसूरती से पेश कियाI  आइए नीता अंबानी की इस खूबसूरत लुक पर एक नज़र डालते हैं और जानते हैं कि उनके इस लुक में क्या खास था और इस साड़ी को कैसे तैयार किया गयाI

Also read: ये है नीता अंबानी की खूबसूरती का राज, ऐसा है रूटीन और डाइट

नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक में जो साड़ी पहनी है, उसमें किनारों पर जरी के वर्क से खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया है और कारचोबी वर्क (यह जरी के काम का एक स्टाइल है) से गोल्डन सितारों से बॉर्डर को डिज़ाइन किया गया हैI उनकी इस साड़ी पर भी छोटे-छोटे बूटे बनाए गए हैं, जो उनके पूरे साड़ी सेट को परफेक्ट बना रहे हैंI नीता अंबानी की हर साड़ी खास तरह से डिजाइन की जाती है, जिसकी कीमत भी लाखों में होती है, इसलिए उनकी ये साड़ी भी कई लाख की जरूर होगीI

पेरिस ओलंपिक में नीता अंबानी ने शानदार विंटेज इंडिगो साड़ी पहनकर न सिर्फ तारीफे बटोरी, बल्कि भारत की टेक्सटाइल विरासत को वैश्विक मंच पर भी चमकाया हैI उनकी इस खूबसूरत छह गज की साड़ी को प्रसिद्ध भारतीय डिजाइनर रितु कुमार ने तैयार किया है, जिसमें पारंपरिक इंडिगो रंग है, एक ऐसा रंग जो भगवान कृष्ण से गहराई से जुड़ा हुआ हैI इस साड़ी पर कंट्रास्ट गोल्डन रंग की कढ़ाई की गई हैI इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसका गोल्डन बॉर्डर और बेहतरीन हाथ की कारीगरी शाही लुक देने वाला हैI नीता अंबानी ने इसे मैचिंग राउंड-नेक ब्लाउज़ के साथ परफेक्ट तरीके से कैरी किया हैI

नीता अंबानी का लुक उनके सिग्नेचर ऑपुलेंट ज्वेलरी के बिना कभी पूरा नहीं होताI नीता अंबानी ने इस खूबसूरत लुक के लिए गले में गोल्ड और पर्ल चेन में एक खूबसूरत पेंडेंट पहना है और कानों में स्टड इयररिंग्स पहने हैंI वहीं हाथ में रिंग और सिंपल बैंगल्स के साथ उन्होंने लुक को मिनिमम रखा हैI नीता अंबानी ने हमेशा की तरह सिंपल हेयर स्टाइल के साथ माथे पर बिंदी और फ्लॉलेस मेकअप किया है जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...