Summary: निकोल किडमैन और कीथ अर्बन हुए अलग, जानिए ब्रेकअप की वजह
निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने 19 साल की शादी के बाद अलग होने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक किडमैन ने रिश्ता बचाने की कोशिश की, लेकिन कीथ ने परिवार से दूरी बना ली।
Nicole and Keith Divorce: लगातार बॉलीवुड में तलाक की खबरों के बाद अब हॉलीवुड के स्टार कपल कहे जाने वाले निकोल किडमैन और ऑस्ट्रेलियन म्यूजिक सिंगर कीथ अर्बन ने शादी के 19 साल अलग होने का फैसला किया है। टॉम क्रूज की एक्स वाइफ निकोल किडमैन पर्सनल लाइफ के कारण चर्चा में हैं। निकोल किडमैन और कीथ अर्बन की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। दोनों ने 25 जून 2006 को ऑस्ट्रेलिया में शादी की थी, लेकिन अब कपल अलग हो गया है।
निकोल किडमैन ने की शादी बचाने की कोशिश

दरअसल, हाल ही में किडमैन और अर्बन के करीबी सूत्र ने कहा, ‘कई बार रिश्तों की उम्र खत्म हो जाती है।’ इस सूत्र के मुताबिक ये अलगाव एक तरफा है और किडमैन अलग नहीं होना चाहती थीं। कपल के अलग होने को लेकर चल रही है चर्चाओं में कहा जा रहा है कि किडमैन अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही थीं। दोनों एक दूसरे से क्यों अलग हुए, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। कपल गर्मियों से अलग रह रहे हैं।
कपल ने खुलासा किया था कि किडमैन ने अपने के बारे में प्यार से बात की और अर्बन को अपना “गहरा, गहरा प्यार” कहा था। अभिनेत्री ने अक्सर उन्हें अपनी जिंदगी में स्थिरता लाने का श्रेय दिया, भले ही उनका हॉलीवुड करियर ऊंचाइयों पर पहुंच गया हो। उन्होंने अपनी शादी में एक समझौता किया था कि वे कभी एक-दूसरे को मैसेज नहीं करते थे, बल्कि केवल फोन कॉल के जरिए ही बात करते थे। किडमैन ने एक बार कहा था। ‘हम मैसेज नहीं करते. हम कॉल करते हैं। हमने शुरुआत से ही ऐसा किया है’। निकोल किडमैन के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में आए तनाव के बाद अब कीथ अर्बन नैशविले में स्तिथ अपने फैमिली हाउस को छोड़ चुके हैं और वहीं शहर में दूसरा घर लेकर शिफ्ट हो गए हैं। कीथ के जाने के बाद किडमैन खुद अकेले अपनी दोनों बेटियों की देखभाल कर रही है।
एनिवर्सिरी पर लुटाया था प्यार
बता दें कि 25 जून को किडमैन ने कीथ के साथ अपनी 19वीं सालगिरह का जश्न मनाते हुए फोटोज शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘हैप्पी एनिवर्सिरी बेबी कीथ।’ तस्वीर में भले ही इनके बीच प्यार दिख रहा हो, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि कपल की शादीशुदा जिंदगी कुछ समय से तनाव में थी। हालांकि, तब तक दोनों ने अपने तलाक को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की थी।
कौन हैं निकोल किडमैन ?
निकोल किडमैन एक फेमस अमेरिकन एक्ट्रेस हैं, जिन्हें उनकी बेहतरीन अभिनय क्षमता, खूबसूरती और ग्लैमर के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में ऑस्ट्रेलियन फिल्मों से की। 1989 में आई फिल्म डेड कलम से उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। निकोल को कई बड़े अवॉर्ड्स मिल चुके हैं और वह एक्टिंग के साथ-साथ समाज सेवा में भी आगे रहती हैं।
निकोल किडमैन की अब तक हो चुकी दो शादियां
किडमैन की पहली शादी टॉम क्रूज के साथ 1990 में हुई थी। दोनों लगभग 10 साल साथ रहने के बाद 2001 में अलग हो गए थे। निकोल किडमैन की अब तक दो शादियां हो चुकी हैं।दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया और दो बच्चों—इसाबेला और कॉनर को गोद लिया। लेकिन लगभग 11 साल बाद, 2001 में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद निकोल ने साल 2005 में ऑस्ट्रेलियन सिंगर कीथ अर्बन से दूसरी शादी की।
कौन हैं कीथ अर्बन ?
कीथ अर्बन एक मशहूर ऑस्ट्रेलियन सिंगर, सॉन्गराइटर और म्यूज़िक प्रोड्यूसर हैं, जिन्हें खासतौर पर कंट्री म्यूज़िक के लिए जाना जाता है। कीथ ने 1990 के दशक में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा और जल्दी ही अमेरिका के कंट्री म्यूजिक चार्ट्स पर छा गए। उन्हें कई ग्रैमी अवॉर्ड्स, अमेरिकन म्यूज़िक अवॉर्ड्स और कंट्री म्यूज़िक अवॉर्ड्स मिल चुके हैं।
