एकता ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए की निमृत के नाम की घोषणा: Nimrit News
Bigg Boss 16 Latest News

Nimrit News: बिग बॉस जैसे जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे घर में रहने वाले कंटेस्टेन्ट को सरप्राइज मिल रहे हैं। बिग बॉस कंटेस्टेन्ट निमृत अहलूवालिया के सितारे इन दिनों काफी अच्छे चल रहे हैं। शुक्रवार के दिन वीकेंड के वार में एस्ट्रोलॉजर सौरिश शर्मा निमृत के ब्राइट फ्यूचर होने की घोषणा कर गए थे। वहीं वीकेंड के वार में रविवार के एपिसोड में उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया गया। शो में प्रोड्यूसर एकता कपूर और दिवाकर बनर्जी बतौर गेस्ट घर में गए और एकता ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए निमृत अहलूवालिया कौर के नाम की घोषणा की।

Nimrit News: एकता कपूर ने फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 के लिए निमृत को साइन किया

टीवी एक्ट्रेस निमृत अहलूवालिया कौर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। वो एकता कपूर की अगली फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करेगी। बिग बॉस के सीजन में अक्सर ऐसा देखा गया है कि एकता कपूर हर बार अपने नए प्रोजेक्ट के लिए लीड एक्ट्रेस का चुनाव बिग बॉस हॉउस से करती आई हैं। बिग बॉस सीजन 15 में एकता कपूर ने नागिन शो के लिए तेजस्वी प्रकाश के नाम की घोषणा की थी। इसके अलावा भी एकता कपूर ने नागिन शो के लिए बिग बॉस हॉउस से प्रतीक तेजपाल और सिम्बा को साइन किया था। इस बार ये लक निमृत कौर को मिला है। अब देखते हैं कि निमृत टीवी जगत में अपनी पहचान के बाद बॉलीवुड में खुद को कितना स्टेबलिश कर पाती हैं। बिग बॉस के सभी कंटेस्टेन्ट को बाहरी दुनिया मे एक बड़ी पहचान मिलती है। सिर्फ एकता कपूर ही नहीं और भी डायरेक्टर्स इस मंच से कंटेस्टेंट्स को लॉन्च करते आये हैं। पिछले कई सीजन से शो के होस्ट सलमान खान ने भी कोई कंटेस्टेंट्स को अपनी फिल्मों में चांस देते आये हैं। वीकेंड के वार में सलमान खान ने बातों ही बातों में प्रियंका चाहर चौधरी, अब्दु रोजिक का नाम अपने प्रोजेक्ट के लिए ले चुके है। इससे पता चलता है कि सिर्फ निमृत कौर ही नहीं बल्कि प्रियंका और अब्दु रोजिक को भी बॉलीवुड में काम करने का अच्छा मौका मिल सकता है।

2018 फेमिना मिस मणिपुर रह चुकी हैं,निमृत कौर

बिग बॉस कंटेस्टेन्ट निमृत कौर अहलूवालिया फेमिना मिस इंडिया में बतौर कंटेस्टेन्ट हिस्सा ले चुकी हैं। इन्होंने फेमिना मिस मणिपुर 2018 का खिताब भी अपने नाम किया है। निमृत ने टीवी इंडस्ट्री में छोटी सरदारनी से पहचान बनाई है। कलर्स टीवी पर प्रसारित छोटी सरदारनी में इनके किरदार को काफी पसंद किया गया है। निमृत बिग बॉस सीजन 16 से पहले भी बतौर गेस्ट इस शो में हिस्सा ले चुकीं है। इन्होंने कुछ वीडियो सॉन्ग में भी काम किया हुआ है। ये एक आर्मी फैमली से बिलॉन्ग करती हैं। निमृत एक ब्रिगेडियर की बेटी हैं। इन्होंने लॉ की पढ़ाई की हुई है।

बिग बॉस में निमृत कौर की जर्नी

बिग बॉस 16 में घर मे प्रवेश करने वाली पहली कंटेस्टेन्ट थीं। बिग बॉस हॉउस में सबसे पहली कैप्टन भी रहीं। घर में उनकी दोस्ती अलग अलग ग्रुप में देखने को मिली। सौन्दर्या -गौतम, के बाद टीना और शालीन के बाद उन्होंने साजिद खान की मंडली टीम में अपनी जगह बनाई। बिग बॉस के सबसे लोकप्रिय और क्यूट कंटेस्टेन्ट अब्दु रोजिक के साथ उनकी दोस्ती काफी गहरी देखने को मिली। अब्दु रोजिक शो के दौरान निमृत कौर को अपना दिल भी दे चुके थे। शिव और स्टैन के साथ निमृत की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। निमृत कौर असल जिंदगी में छोटी सरदारनी के को स्टार महिर पांधी के साथ रिलेशशिप में हैं।

Leave a comment