Dance Deewane Juniors
Dance Deewane Juniors

Dance Deewane Juniors: एक वो जिन्‍होंने खुद चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा था, एक वो जिनमें बच्‍चों सी एनर्जी है जिसे मैच करना हर किसी की बात नहीं और एक जो बच्‍चों की तरह चुलबुले होने के साथ ही मासूम से लगते हैं। ये क्‍वालिटी हैं हाल ही में शुरू हुए बच्‍चों के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के तीनों जजों की। जी हॉं हम बात कर रहे हैं नीतू कपूर, नोरा फतेही और मर्जी पेस्‍टॉन्‍जी की। डांस दीवाने जूनियर्स से नीतू कपूर ने टीवी पर डेब्‍यू किया है। इस शो पर इस जेनरेशन के जजों के साथ नीतू कपूर भी कभी नोरा को डांस में टक्‍कर देती दिखीं तो कभी नए स्‍लैंग्‍स सीखने की कोशशि करती दिखीं।

जजों की बच्‍चों सी मस्‍ती और नोकझोंक

Dance Deewane Juniors
Children’s fun and fights of judges

यूं तो इस शो के प्रोमोज पहले से ही सोशल मीडिया पर छाए थे। जिनमें नीतू कपूर की रनवीर के गाने पर एंट्री की झलक दिख रही थी, नोरा और मर्जी के मस्‍ती के कारनामे भी। शो के पहले ही एपीसोड में मस्‍ती और दीवानगी के तड़के ने दर्शकों को लुभाया। शो की शुरूआत कुछ अलग तरह से हुई, पहले कोई एंकर न होने के कारण जज ही कॉन्‍टेटेंट को बुलाते हैं। फिर उनके ये कहने पर की कोई होस्‍ट नहीं है, शो के होस्‍ट करण कुंद्रा की एंट्री होती है।

नीतू कपूर नोरा और मर्जी के नोकझोंक के बीच कहती हैं कि लगता है मैं दो बच्‍चों के साथ बैठी हॅूं। तीनों जजों का एक अलग ही अंदाज दिखाया गया, नीतू कपूर फिल्मों की टिकट ब्‍लैक में बेंचती दिखीं, नोरा गर्मी में कोल्‍ड ड्रिंक बेंचती हैं तो वहीं मर्जी साड़ी बेचते हैं।

शो के पहले ही एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने शिरकत की। टाइगर ने भी बच्‍चों के साथ डांस कर बच्‍चों का दिल जीत लिया।

बच्‍चों सी सीखने की ललक आज भी

Dance Deewane Juniors
Neetu Kapoor, who stepped into Bollywood as a child artist, still shows the urge to learn like a child

कभी बाल कलाकार के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने वाली नीतू कपूर में आज भी बच्‍चें सी सीखने की ललक दिखती है। शो पर नए डांस फॉर्म के बारे में न पता होने पर नोरा और मर्जी से उनके बारे में जानने की कोशिश करती हैं। वहीं जब नोरा प्रो…प्रो…प्रो… जैसे स्‍लैंग्‍स बोलती हैं तो वे नए स्‍टाइल को सीखती दिखीं। वो इस शो के बारे में कहती हैं कि पहली बार ऐसे शो का हिस्‍सा बनी हूँ। मैने भी बाल कलाकार के रूप में शुरूआत की थी लेकिन आज के बच्‍चों की एनर्जी और परफेक्‍शन उनसे सीखने पर मजबूर करता है। बच्‍चे उनके दिल के बहुत करीब हैं शायद इसी वजह से शो पर कई बार वे अपने बच्‍चों को याद करती दिखीं।

टफ से क्‍यूट होस्‍ट

रोडीज जैसे शो से टफ जज के रूप में मशहूर करण कुंद्रा ने वैसे तो टीवी इंडस्‍ट्री में बहुत काम किया है लेकिन शायद पहली बार वे बच्‍चों के शो को होस्‍ट कर रहे हैं। बड़ों के साथ शो करना और बच्‍चों के साथ शो करना काफी अलग होता है। बच्‍चों के होस्‍ट होने के नाते आपको भी बच्‍चों जैसी मस्‍ती और शरारतें करने का मौका मिल जाता है। ऐसा ही कुछ करण भी शो पर करते दिखे। दिलबर बाबा बनकर जहां वो प्रैंक करके बच्‍चों से अलग तरह के काम करके स्‍टेज पर जाने को कहते हैं तो वहीं कुछ बच्‍चे उनके प्रैंक को समझकर उन्‍हें परेशान करते दिखे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...

Leave a comment