कमाल का है अनुपमा की पाखी का फैशन सेंस, हर लुक में लगती हैं गॉर्जियस: Muskan Bamne Looks
Muskan Bamne Looks

Muskan Bamne Looks: अनुपमा टेलीविजन इंडस्ट्री का चर्चित शो है और इसके सभी किरदारों की दर्शकों के दिल में एक खास जगह है। शो के सभी कलाकार जितना सीरियल की स्टोरी को लेकर चर्चा में रहते हैं। उतनी ही बातें इनकी पर्सनल जिंदगी को लेकर भी होती है।

शो में पाखी का किरदार निभाने वाली मुस्कान बामने काफी स्टाइलिश हैं और हमेशा अपने लुक्स के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह हर लुक में खूबसूरत लगती है और आज हम आपको उनके कुछ स्टाइलिश लुक्स बताते हैं जिन्हें आप रीक्रिएट कर सकती हैं।

व्हाइट लहंगा

सफेद रंग के इस लहंगे में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। फुल स्लीव ब्लाउज के साथ उन्होंने गले में हार पहना है और अपने बालों को खुला रखा है। वो बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।

शॉर्ट ड्रेस

ब्लैक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है और खुले बालों में है वह कहर ढा रही हैं। किसी भी नाइट पार्टी के लिए एक्ट्रेस का ही लुक बिल्कुल परफेक्ट है।

मल्टीकलर लहंगा

इस खूबसूरत से मल्टी कलर लहंगे में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है। इसे डिजाइनर ब्लाउज के साथ पेयर किया गया है, जिसकी डिजाइन वन शोल्डर है। बालों को खुला रखते हुए एक्ट्रेस ने अपने हाथों में चूड़ियां पहनी है, जो उनके लुक को खूबसूरत बना रही है।

लॉन्ग ड्रेस

ब्लैक कलर की इस लॉन्ग सिजलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक कमाल का है और अपना लुक उन्होंने गोल्डन हिल्स के साथ कंप्लीट किया है। ब्लैक के साथ गोल्डन टच ने उनके लुक को शानदार बना दिया है।

सलवार सूट

इस सलवार सूट में एक्ट्रेस का लुक बहुत ही ग्लैमरस है। बेहतरीन पिंक कॉन्बिनेशन में तैयार किया गया यह सूट शानदार लग रहा है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को खुला रखा है और उनकी खूबसूरत सी स्माइल किसी का भी दिल जीत सकती है।

देसी लुक

इस डिजाइनर प्लाजो और सूट में मुस्कान की खूबसूरती देखने लायक है। अगर आप आउटिंग का प्लान कर रहे हैं तो इस तरह का लुक कैरी किया जा सकता है। ये खूबसूरत लगने के साथ कंफर्टेबल भी रहेगा।

जंपसूट

व्हाइट कलर के इस फ्लोरल प्रिंट जंपसूट में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। गर्मी के मौसम के हिसाब से ये लुक परफेक्ट है। मिनिमम मेकअप के साथ आप अपनी कंफर्ट के अनुसार शूज या फिर हिल्स इसके साथ कैरी कर सकते हैं।

अगर आप भी खूबसूरत आउटफिट पहनकर अपने फैशन सेंस में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती हैं, तो मुस्कान की तरह आउटफिट तैयार करवा सकती हैं। ये सभी लुक्स बहुत खूसबुरत है जो शानदार लुक देंगे।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...