Mrs Undercover: राधिका आप्टे बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है और बहुत ही कम समय में उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के जरिए उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में बेहतरीन काम किया है। हिंदी, मराठी, तेलुगू, मलयालम बंगाली, तमिल समेत कई भाषाओं की फिल्मों में एक्ट्रेस नजर आ चुकी हैं।
Mrs Undercover:राधिका की अपकमिंग फिल्म
राधिका आप्टे को पिछले कुछ समय से बड़े पर्दे की जगह ओटीटी पर अपना कमाल दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इन दिनों वो अपनी नई वेब फिल्म में सिर्फ अंडरकवर को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो हाउसवाइफ होने के साथ अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।
जानें कब रिलीज होगी फिल्म
राधिका आप्टे की फिल्म ‘मिसेज अंडरकवर’ जी 5 पर 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राजेश शर्मा भी मुख्य किरदार के रूप में दिखाई देने वाले हैं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब नेटीजंस में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखरी बार नेटफ्लिक पर आने वाली फिल्म मोनिका ओह माय डार्लिंग में आखरी बार देखा गया था।
कमाल की है एक्टिंग
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म जी 5 पर स्क्रीन पर रिलीज की जाने वाली है। ट्रेलर में एक्ट्रेस की शानदार एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी देखने को मिल रही है जो किसी का भी दिल जीत सकती है। वेब सीरीज में सुमित व्यास की लीड रोल में नजर आने वाले हैं और हैरानी की बात यह है कि वह सीरियल किलर का किरदार निभा रहे हैं। एक्ट्रेस को अंडरकवर एजेंट और एक्टर को सीरियल किलर के रूप में देखने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं।