Miss World Controversy: इस साल मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन भारत के हैदराबाद में हो रहा है। यह एक बड़ा और गर्व की बात वाला कार्यक्रम है, लेकिन अब यह एक विवाद की वजह से चर्चा में आ गया है। मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी ने प्रतियोगिता को बीच में ही छोड़ दिया और आर्गेनाइजर पर गंभीर आरोप लगाए। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें वहां बहुत ही बुरा अनुभव हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस कराया गया जैसे वह वेश्या हों, और कुछ लोगों ने उन पर जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव भी डाला। मिल्ला के इन आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ को उनके आरोपों पर शक है। आइए जानते हैं इस मामले में अभी तक क्या क्या हुआ है।
मिस इंग्लैंड का आरोप
एक रिपोर्ट के अनुसार, मिस इंग्लैंड मिल्ला मैगी 7 मई को हैदराबाद आई थीं और 16 मई को वह यह पेजेंट बीच में ही छोड़कर चली गईं। वहां जाकर उन्होंने इंटरव्यू दिया, जिसमें मिस इंग्लैंड ने कहा, “पेजेंट में बड़ी उम्र के लोगों के साथ समय दोस्तो करने को कहा गया, क्योंकि वो लोग शो में फाइनेंशियल कॉन्ट्रिब्यूशन कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स पर दिन भर मेकअप करके रहने और हैवी गाउन पहनने का दबाव बनाया जा रहा था, यहां तक कि नाश्ता करते समय भी।”
मिल्ला ने आगे क्या बताया
वहीं, मैगी ने आगे बताया कि , “हर टेबल पर 6 गेस्ट और 2 लड़कियों को बैठाया जाता। लड़कियों को कहा जाता कि वो गेस्ट को इंप्रेस करे। ये सब मुझे बहुत गलत लगा, मैं यहां किसी को एंटरटेन करने नहीं आई। मुझे प्रॉस्टिट्यूट जैसा महसूस कराया गया। हम यहां सामाजिक मुद्दों पर बात करने आए थे, लेकिन लोग इस बारे में सुनने तक को तैयार नहीं हैं। पेजेंट में हिस्सा ले रहीं 109 लड़कियों को ये कहकर डांटा गया कि वो उबाऊ हैं।”
जांच में क्या मिला
वहीं, अब मिस वर्ल्ड के इस दावे के बाद तेलंगाना के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने मिस इंग्लैंड मिल्ला के साथ मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता के दौरान कथित दुर्व्यवहार की शिकायत की जांच की। फिर अधिकारी जयेश रंजन ने कहा कि उन्होंने जांच पूरी कर ली है और उन्हें ऐसे किसी भी आरोप का कोई सबूत नहीं मिला। यानी, मिला की शिकायतों को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
मंत्री का बयान
अधिकारी के इस बयान से पहले रविवार को तेलंगाना के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने मिस इंग्लैंड मिल्ला के साथ हुई कथित दुर्व्यवहार की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने X पर लिखा, “मिल्ला, आप एक बहुत मजबूत महिला हैं और मुझे दुख है कि आपको हमारे तेलंगाना राज्य में ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ा। हमारा राज्य महिलाओं का सम्मान करने की समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है। जो आपके साथ हुआ, वह असली तेलंगाना को नहीं दर्शाता।”
