अपने टीजर की तरह दमदार होगी फिल्म 'मार्टिन'?: Martin Movie
Martin Movie Teaser

Martin Movie: कन्नड़ सिनेमा बीते सालों में अपना लोहा मनवा चुका है, फिल्म के जी एफ और कांतारा ने जिस तरह दर्शकों को दीवाना बना दिया वो काबिल ए तारीफ है। अब उत्तर भारत में भी कन्नड़ फिल्म का इंतजार दर्शकों को रहता है। इसी तरह कन्नड़ फिल्म ‘मार्टिन’ का भी बेसब्री से इंतजार जारी है।

फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जिसके बाद फैंस में बे करारी और बढ़ गयी है। फिल्म में ध्रुव सरजा का मुख्य किरदार है। फिल्म में टीजर में जबरदस्त एक्शन है जो अपनी ओर आकर्षित करता है। फिल्म का निर्देशन ए पी अर्जुन ने किया है, फिल्म कन्नड़ , तमिल, तेलुगु ,मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आयी है।

Martin Movie: मार्टिन टीजर

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...