90 के दशक में बॉलीवुड का स्वर्णिम दौर था, जब एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर अपनी अदाओं और अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। उस दौर में जहां ये अभिनेत्रियां सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही थीं, वहीं उनके बीच प्रतिस्पर्धा और आपसी तकरार भी आम बात थी।
ऐसा ही एक चर्चित मामला मनीषा कोइराला और ऐश्वर्या राय के बीच हुआ था। दरअसल, मनीषा कोइराला ने अपने एक इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप के लिए ऐश्वर्या राय को जिम्मेदार ठहराया था।
उन्होंने दावा किया था कि उनके रिलेशनशिप में आई दरार के पीछे ऐश्वर्या की भूमिका रही है। इस बयान के बाद दोनों अभिनेत्रियों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी और उनके रिश्ते में खटास आ गई थी।
यह विवाद लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में भी छाया रहा और 90 के दशक के सबसे चर्चित झगड़ों में से एक बन गया।
मनीषा ने अपने ब्रेकअप के लिए ऐश्वर्या राय को ठहराया था जिम्मेदार
मनीषा कोइराला और ऐश्वर्या राय के बीच विवाद की जड़ एक लव ट्रायंगल था, जिसने बॉलीवुड गलियारों में काफी हलचल मचाई थी। दरअसल, मनीषा ने उस समय के अपने बॉयफ्रेंड राजीव पर ऐश्वर्या राय के साथ गुपचुप रिश्ते में होने का आरोप लगाया था।
यह आरोप तब सामने आया जब मनीषा को कथित तौर पर एक ‘लव लेटर’ मिला, जिससे उन्होंने अंदाजा लगाया कि राजीव और ऐश्वर्या के बीच कुछ चल रहा है। मनीषा के इस दावे ने मीडिया में तूफान ला दिया, लेकिन ऐश्वर्या राय ने इन आरोपों को चुपचाप स्वीकार करने के बजाय खुलकर जवाब दिया।
उन्होंने न सिर्फ रिपोर्ट को खारिज किया बल्कि यह भी कहा कि इस तरह की खबरों से वह ‘हैरान और निराश’ हैं। इस घटना ने दोनों अभिनेत्रियों के बीच दूरियां बढ़ा दीं और यह विवाद 90 के दशक के सबसे चर्चित बॉलीवुड झगड़ों में से एक बन गया।

उस दौर में मनीषा कोइराला और राजीव कपूर के रिलेशन को लेकर कई अफवाहें थीं, वहीं राजीव का नाम ऐश्वर्या राय से भी जोड़ा जाने लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीषा को कथित तौर पर एक ऐसा लव लेटर मिला था जो राजीव ने ऐश्वर्या को लिखा था।
इसी घटना ने पूरे विवाद को जन्म दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐश्वर्या राय ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने मनीषा की 1995 की फिल्म बॉम्बे में बेहतरीन एक्टिंग के लिए तारीफ करने का मन बनाया था। लेकिन जैसे ही मनीषा ने उन पर आरोप लगाए, उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया।
यह विवाद न सिर्फ दो बड़ी अभिनेत्रियों के बीच टकराव बन गया, बल्कि उस दौर के सबसे चर्चित बॉलीवुड किस्सों में से एक भी बन गया।
बॉम्बे में मनीषा की एक्टिंग की तारीफ करना चाहती थीं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय ने इस पूरे विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा था, “मैंने अभी-अभी बॉम्बे देखी थी और मुझे लगा कि मनीषा बहुत बढ़िया हैं। मैं उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेजने की भी प्लानिंग कर रही थी।
फिर 1 अप्रैल को राजीव ने मुझे फ़ोन किया और मैंने एक्साइटमेंट के साथ उन्हें बताया कि मैं मनीषा की एक्टिंग से कितना इम्प्रेस हूं। तभी वे हंसे और पूछा कि क्या मैं न्यूजपेपर पढ़ रही थी।
उन्होंने मुझे बताया कि मनीषा ने दावा किया है कि उन्हें राजीव की ओर से मेरे लिए लिखे गए लव लेटर मिले हैं। मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ! यह बहुत बड़ा झटका था।
” ऐश्वर्या के इस बयान से साफ झलकता है कि यह घटना उनके लिए न सिर्फ चौंकाने वाली थी बल्कि उन्होंने इसे एक बेहद व्यक्तिगत और अप्रत्याशित अनुभव के रूप में लिया। उस दौर में यह विवाद इंडस्ट्री में खूब सुर्खियों में रहा और दोनों अभिनेत्रियों के रिश्तों में तल्खी आ गई।
मनीषा के आरोपों के बाद खूब रोई थीं ऐश्वर्या
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने मनीषा कोइराला के आरोपों पर सवाल उठाते हुए उनके दावों की टाइमिंग पर ही संदेह जताया। उन्होंने कहा, “अगर यह सच था, तो जुलाई 1994 में यह जानकारी क्यों नहीं आई?
अगर राजीव से उनके अलग होने का यही कारण था, तो इसे सामने लाने के लिए नौ महीने क्यों इंतज़ार किया?” ऐश्वर्या ने आगे अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “मनीषा एपिसोड ने मुझे शुरू में बहुत प्रभावित किया।
मैं पागलों की तरह रोई। मेरे आस-पास जो कुछ भी हो रहा था, उससे मैं वास्तव में बहुत दुखी थी।” इस बयान से साफ झलकता है कि उस विवाद ने ऐश्वर्या को गहरा मानसिक आघात पहुंचाया था और उन्होंने इसे बहुत ही व्यक्तिगत और भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला अनुभव बताया।

ऐश्वर्या ने आगे बताया कि मनीषा ने बाद में खुद का बचाव करते हुए कहा था कि “उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया था।
” हालांकि, ऐश्वर्या ने यह भी स्वीकार किया कि वह इस विवाद से आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम ने उन्हें काफी गहराई से प्रभावित किया था।
उन्होंने कहा कि यह अनुभव न केवल भावनात्मक रूप से परेशान करने वाला था, बल्कि उनके लिए एक बड़ा सबक भी बन गया था कि शोबिज़ की दुनिया में अफवाहें और गलतफहमियां कैसे किसी की छवि और भावनाओं को प्रभावित कर सकती हैं।
