Gaurav Gupta Roast Pakistani Fan: भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता इन दिनों अमेरिका और कनाडा के दौरे पर हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक शो की क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। इस वीडियो में गौरव एक पाकिस्तानी दर्शक के साथ हल्के-फुल्के मज़ाक करते हुए नज़र आते हैं। जहां कुछ लोगों को यह सेगमेंट मज़ेदार लगा, वहीं कुछ ने इसे असंवेदनशील करार दिया।
इस क्लिप में गौरव मंच से बोलते हैं, “भाईसाहब, आपमें बहुत हिम्मत है जो इस माहौल में शो देखने चले आए। आपको लगा कलाकार बैन हो गए, लेकिन दर्शक अब भी आ सकते हैं।” इसके बाद वो हंसते हुए कहते हैं, “चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब।” दर्शकों के बीच इस बात पर जोरदार ठहाके और तालियां गूंजने लगती हैं।
गौरव ने आगे उस दर्शक से बातचीत करते हुए उसका नाम पूछा और यह भी जानना चाहा कि क्या उसे चुटकुले समझ आ रहे हैं। जब उस शख्स ने कहा कि वह सब समझ पा रहा है, तो गौरव ने एक तंज कसा, “नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर भी आ जाते हो।” इस मज़ाकिया टिप्पणी को कुछ लोगों ने कश्मीर मुद्दे पर हल्के फुल्के कटाक्ष के रूप में देखा।
गौरव का यह शो ऐसे समय आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके बाद भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया प्रोफाइल ब्लॉक कर दिए गए। ऐसे संवेदनशील समय में गौरव का यह सेगमेंट कुछ लोगों को चुभ गया।
प्रतिक्रिया दो तरफ़ा
जहां कुछ दर्शकों ने गौरव की बातों को केवल हास्य के दायरे में लिया और सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की, वहीं कई यूज़र्स ने आलोचना भी की। एक यूज़र ने लिखा, “‘नहीं मिलेगा’ वाला पंच शानदार था, ज़्यादा नहीं कहा, लेकिन बात पहुंचा दी।” वहीं दूसरे ने कहा, “कॉमेडी के साथ सेंसिटिव बैलेंस बनाए रखा, यही गौरव की खूबी है।”
दूसरी ओर, कुछ लोगों ने इस पर नाराज़गी जताई। एक यूज़र ने टिप्पणी की, “ऐसे समय में, जब दोनों देशों के लोग तनाव में हैं, आपको एक पाकिस्तानी फैन को देखकर शांति और एकता की बात करनी चाहिए थी, न कि मज़ाक उड़ाना चाहिए था।” एक अन्य ने लिखा, “शो में उसकी उपस्थिति सराहने योग्य थी। राजनीति से ऊपर उठकर लोगों को जोड़ने का काम कलाकार ही कर सकते हैं।”
कौन है गौरव गुप्ता?
गौरव गुप्ता अपने तीखे लेकिन पारिवारिक हास्य के लिए जाने जाते हैं। 2017 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के फाइनलिस्ट रहे गौरव, अब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दर्शकों को गुदगुदा रहे हैं। उनके शो ‘नॉट जस्ट बनिया’ और ‘मार्केट डाउन है’ काफी लोकप्रिय रहे हैं।
हालांकि विवादों के बीच ये सवाल भी खड़ा हुआ है क्या हास्य की सीमाएं होती हैं? क्या राष्ट्रों के बीच तनाव का मंच पर मज़ाक उड़ाना उपयुक्त है? गौरव गुप्ता का यह मज़ाक किसी के लिए केवल एक हल्की-फुल्की कॉमेडी हो सकती है, तो किसी के लिए गहरी चुभन। यही कला की खूबसूरती और चुनौती दोनों है वह सीमाओं को छूती है, कभी-कभी पार भी कर जाती है।
