शुरू होने जा रही है सास-बहू के रिश्ते को नए सिरे से जोड़ती कहानी 'क्योंकि सास मां बहू बेटी होती है': Kyunki Saas Maa Bahu Beti Hoti Hai
Kyunki Saas Maa Bahu Beti Hoti Hai

Kyunki Saas Maa Bahu Beti Hoti Hai: सास बहू एक ऐसी टॉपिक है जो टीवी सीरियल में खासा पसंद किया जाता है। इसी टॉपिक को एक खास अंदाज से जीटीवी पर पेश किया जा रहा है। जहां एक सास एक छोटी सी बच्ची को गोद लेती है। वो उसकी अनुसार परवरिश करती है ताकि वो भविष्य में उनके परिवार के लिए एक आदर्श बहू साबित हो पाए। अपनी इस अनूठी कहानी के साथ यह सीरियल 18 सितंबर से जीटीवी पर प्रसाीरित किया जाएगा। इसके प्रसारण का समय 6.30 बजे का है। इसका डायरेक्शन गुरुदेव भल्ला ने किया है। इसमें मानसी जोशी रॉय और विभूती ठाकुर मेन किरदार में है।

गुजरात की है कहानी

यह कहानी एक गुजरात परिवार की है। प्रोमो से पता चलता है कि सूरत के राजगोर परिवार में नवरात्री की वजह से उत्सव का माहौल था। लेकिन इस उत्सव का रंग तब फीका पड़ता है जब घर की छोटी बहू हेतल विद्रोह करती है और सास कभी मां और बहू कभी बेटी नहीं बन सकती। इस बात का असर घर की बड़ी बहू अंबिका पर पड़ता है और हेतल की बात को गलत साबित करने के लिए वो अनाथ आश्रम से एक बच्ची को गोद लेती है। वो कहती है कि वो इस बच्ची का बेटी के तौर पर नहीं बहू के तौर पर परवरिश देगी ताकि आने वाले समय में वो अपने परिवार को मजबूती से जोड़ पाए। इस बच्ची का नाम केसर है।

यह भी देखे-सोशल मीडिया पर बहुत पढ़ी जाती हैं सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की ये रचनाएं: Sarveshwar Dayal Saxena Anniversary

क्या इस सवाल का जवाब मिल पाएगा

अब यह तो खैर समय ही बताएगा कि अपनी सास के हाथों पली-बढ़ी केसर क्या सच में अंबिका के लिए बेटी साबित होगी? इसमें अंबिका का किरदार मानसी निभा रही हैं जो कि साया, घरवाली-ऊपर वाली , कुसुम जैसे धारावाहिकों में अपना अभिनय दिखा चुकी हैं। वहीं बहू का किरदार विभूती ठाकुर निभाती नजर आएंगी। जो डोली अरमाानों की, बंदनी, सावधान इंडिया में अपने अभिनय की झलक दिखा चुकी हैं।