Karishma Sharma sustains injuries after jumping from moving train
Karishma Sharma sustains injuries after jumping from moving train

Summary: "रागिनी एमएमएस" फ़ेम करिश्मा शर्मा अस्पताल में भर्ती

लोकप्रिय अभिनेत्री करिश्मा शर्मा हाल ही में मुंबई में चलती ट्रेन से कूदने के कारण घायल हो गईं। उनके सिर और पीठ पर चोटें आईं और डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा है।

Karishma Sharma Train Accident: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की फ़ेमस एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हाल ही में एक गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। “रागिनी एमएमएस रिटर्न्स”, “प्यार का पंचनामा 2” और “उजड़ा चमन” जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली करिश्मा मुंबई लोकल ट्रेन से कूद गईं और घायल हो गईं। इसक इसकी से उनके सिर पर चोट लगी है और वह अस्पताल में भर्ती हैं।

Karishma Sharma posted on her instagram stories
Karishma Sharma posted on her instagram stories

करिश्मा ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुर्घटना का जक्र करते हुए बताया कि बुधवार को वह शूटिंग के लिए चर्चगेट जा रही थीं। वह खुद तो लोकल ट्रेन पर चढ़ गाऊईन लेकिन उनके दोस्त नहीं चढ़ पाए। अपने दोस्तों के पीछे छूट जाने के डर में उन्होंने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। उनका यह निर्णय बेहद खतरनाक साबित हुआ।

गिरते समय उनका सिर और पीठ बुरी तरह टकराए, जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट लग गई। करिश्मा ने बताया कि उनके सिर में सूजन है, पीठ में दर्द है और शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं। डॉक्टर ने तुरंत उनका एमआरआई करवाया और उन्हें कम से कम एक दिन अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में रखने का निर्णय लिया। करिश्मा ने अपने फैंस से दुआ और प्यार की अपील करते हुए लिखा – “मैं दर्द में हूं, लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारा है।”

Karishma Sharma is in hospital
Karishma Sharma is in hospital

इस मुश्किल घड़ी में करिश्मा के दोस्त उनके साथ खड़े हैं। हादसे के वक्त उनके करीबी दोस्त ने बताया कि वह करिश्मा को बेसुध हालत में फर्श पर गिरी हुई मिलीं और तुरंत अस्पताल पहुंचाया। सोशल मीडिया पर उन्होंने करिश्मा की अस्पताल से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – “यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो गया। डॉक्टर अभी भी स्थिति समझने की कोशिश कर रहे हैं। कृपया उनके लिए दुआ करें।”

करिश्मा शर्मा न केवल फिल्मों और वेब सीरीज में बल्कि रियलिटी शोज में भी पॉपुलर रही हैं। उन्होंने कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो और फियर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें जैसे प्रोग्राम में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। उनका करियर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है और वह नई पीढ़ी की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं।

सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। कई लोगों ने यह भी लिखा कि करिश्मा की हिम्मत और सकारात्मक सोच काबिले तारीफ है। जीवन में ऐसे पल आते हैं जब इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से टूटने लगता है, लेकिन करिश्मा ने अपने संदेश से यह दिखा दिया कि मुश्किलों के सामने हार मानने के बजाय मजबूती से खड़ा होना ही सही रास्ता है।

करिश्मा का हादसा केवल एक व्यक्तिगत घटना नहीं है, बल्कि यह सभी के लिए एक चेतावनी भी है। भारत में लोकल ट्रेनें लाखों लोगों की जिंदगी का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी रफ्तार और भीड़भाड़ के चलते हादसों की आशंका हमेशा बनी रहती है। कई बार लोग जल्दी में या डर के कारण चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश करते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। करिश्मा जैसी जागरूक और फिटनेस पर ध्यान देने वाली एक्ट्रेस तक को यह गलती महंगी पड़ी।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...