Summary: करण जौहर को सोशल मीडिया पर कमेंट से कर दिया था परेशान
करण जौहर जब अपने बच्चों से इसके बाद मिले तो एक सवाल किया, बच्चों के जवाब ने उनका दुख दूर कर दिया।
Karan Johar Emotional Reaction: करण जौहर ने 7 फरवरी 2017 को सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों यश और रूही का स्वागत किया था। रूही का नाम करण की मां हीरू जौहर के नाम से मिलता-जुलता है, जबकि यश का नाम करण के दिवंगत पिता, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता यश जौहर के नाम पर रखा गया। करण जौहर ने मोजो स्टोरी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे इंटरनेट पर उनके बच्चों के बारे में आई एक टिप्पणी ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया और उन्हें सिंगल फादर बनने के अपने फैसले पर दोबारा सोचने पर मजबूर कर दिया। कमेंट में बोला गया था, ‘कैसे पिता हो तुम, बिना मां के बच्चों को पाल रहे हो।’
करण ने बताया कि एक सुबह जब उन्होंने वह टिप्पणी पढ़ी, तो वह उनसे सहन नहीं हुई। कुछ सुकून पाने के लिए वह अपने बच्चों के कमरे में गए, जो उस समय सिर्फ पांच साल के थे। करण ने कहा, “जिस सुबह मैंने वह कमेंट पढ़ा, मैं अपने कमरे में बैठा और टूट गया। फिर मैं उनके कमरे में गया। उस समय वे पांच साल के थे। मैंने उन्हें देखा। यह पांच साल के बच्चों से पूछने के लिए एक बेवकूफी भरा सवाल था, लेकिन मैंने पूछा, ‘क्या तुम खुश हो?’”
उनके बच्चों के मासूम जवाब ने करण की सारी शंकाओं को दूर कर दिया। करण बताते हैं, “बच्चों ने कहा, ‘ हां, क्योंकि आप हमारे डाडा हो।’ एक तरह से, इस जवाब ने मेरे सवाल का उत्तर दे दिया। मुझे लगा, अब जो कहना है कहो, मैं उनके सिंगल पैरेंट होने पर बहुत गर्व महसूस करता हूं। यह बहुत चुनौतीपूर्ण और कभी-कभी मजेदार भी होता है।”
डबल रोल है करण के लिए दोहरी दिक्कत
करण ने यह भी बताया कि कैसे वह रोजमर्रा की जिंदगी और स्कूल फंक्शंस में मां और पिता दोनों की भूमिका निभाते हैं। करण ने इस बारे में खुलकर बताया, “जब भी मैं किसी पेरेंट-टीचर मीटिंग में जाता हूं, मैं दोनों के लिए (मां और पिता दोनों की तरह) काम करता हूं। जुड़वां बच्चों के साथ यह एक अलग ही खुशी है। लेकिन मेरे लिए यह आसान तो कतई नहीं है। मेरे लिए डबल चुनौती यह रही है कि मैं खुद एकलौता बच्चा हूं और सिंगल पेरेंट भी हूं। मेरे पास कोई पार्टनर या भाई-बहन नहीं हैं। लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे बहुत सपोर्ट दिया है। मेरा बनाया हुआ यह ‘फाउंड फैमिली’ मेरे लिए बहुत खास है। उन्होंने कठिन और अच्छे दोनों समय में मेरे लिए साथ दिया है। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं कि मैं यह फाउंड फैमिली बना सका।”
जल्दी वापसी करेंगे करण
फिल्मी दुनिया में करण जौहर जल्द ही एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म के साथ बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में जान्हवी कपूर और वरुण धवन नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2025 में ही रिलीज होगी। इसके अलावा वह अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस के तहत कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। इनमें ‘धड़क 2’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ शामिल हैं। वैसे इन दिनों उनकी पेशकश ट्रेटर्स के भी काफी चर्चे हैं। नेटफ्लिक्स पर इसे देखा जा सकता है। जानकारों ने इस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।
