Kapil Sharma on Netflix: कपिल शर्मा का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी पर सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कपिल ने इस शो की शुरूआत कलर्स के साथ की थी। उसके बाद उनका शो सोनी टीवी पर आया। अब एक बार फिर कपिल अपनी कॉमेडी मंडली के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। लेकिन इस बार भी वे अब नए प्लेटफॉर्म पर शो के साथ आने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही वे नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो के साथ आने वाले हैं। इस बार इस शो में वे कुछ हटकर करने की तैयारी में हैं। इसका प्रोमो कपिल की टीम पे सोशल मीडिया पर शेअर किया है। प्रोमो में शो में कुछ बदलाव की बातें भी नजर आ रही हैं। आइए बताते हैं इस बार कपिल की कॉमेडी फैमिली में क्या खास होने वाला है।
Also read : कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी अनायरा की क्यूट तस्वीरें
पता बदला है परिवार नहीं
कपिल शर्मा के फैंस जून में उनका शो ऑफ एयर होने से उदास थे। क्योंकि ये एक ऐसा शो है जो वीकेंड पर पूरे परिवार को साथ बैठने और हंसने खिलखिलाने का मौका देता है। कपिल ने शो के लास्ट एपिसोड में जल्द वापस आने की बात भी की थी। अब कपिल अपने फैंस से एक बार फिर रूबरू होने वाले हैं। कपिल की टीम ने नए शो से जुडा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। प्रोमो में दिखया जा रहा है कि कपिल किसी ब्रोकर के साथ नया घर देखने गए हैं। कपिल अपने नए घर में इस बार कुछ भी पुराना नहीं चाहते। ऐसे में घर में पुराना फ्रिज देख वे कहते हैं कि मैंने कहा था कि मुझे नए घर में कुछ भी पुराना नहीं चाहिए ये क्यों है यहां। फ्रिज का दरवाजा खोलने पर अंदर अर्चना पूरन सिंह बैठी नजर आती हैं। वे झट से दरवाजा बंद कर देते हैं और ब्रोकर से कहते हैं इनको यहां किसने बुलाया। एक तो फ्रिज इतना पुराना और उसके अंदर सामान उससे भी पुराना। तभी कुछ टूटने की आवाज आती है और कपिल देखते हैं तो राजीव ठाकुर नजर आते हैं। वे कहते हैं इसको किसने यहां बुलाया। वो एक डिब्बे में राजीव को डालकर बाहर करने की बात कर रहे होते हैं। इतने में डिब्बा खोलने पर कीकू शारदा उससे बाहर निकलते हैं। चौंक कर कपिल कहते हैं तू भी यहीं है। तो कीकू अलमारी की तरफ इशारा करते हैं और कहते हैं कृष्णा भी यहीं है। कृष्णा के हाथ से संतरे लेते हुए कपिल कहते हैं कि मैंने कहा था कि कोई भी पुरानी चीज नहीं चलेगी। कपिल घर से बाहर जाने लगते हैं तो ब्रोकर कहती हैं कि सर क्या करूं इनको घर से निकाल दूं। तो कपिल कहते हैं रहने दो घर बदला है परिवार थोड़ी ही। उसके बाद वे बताते हैं जल्द ही वे अपने परिवार के साथ नए शो में नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं।
सुमोना समेत कई कलाकारों की हो सकती है छुट्टी
कपिल के नए शो में जहां एक तरु पुरानी टीम मेंम्बर्स की झलक देखने को मिल रही है। वहीं प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती नजर नहीं आ रही हैं। वहीं कपिल की टीम ने इस पोस्ट में जिन कलाकारों को टैग किया है उसमें भी सुमोना का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में यही लगता है कि इस बार कपिल के परिवार में सुमोना शामिल नहीं हैं। वहीं पिछले सीजन में कई नए कलाकार देखने को मिले थे। ऐसा लगता है कि वे भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब शो के दोबारा शुरू होने पर कलाकारों में बदलाव किया गया हो। पिछले सीजन में भी कपिल के शो में उनके दोस्त चंदू शामिल नहीं हुए थे। शुरूआती दौर में कृष्णा भी शो का हिस्सा नहीं थे। बाद में कृष्णा शो का हिस्सा बन गए थे। हो सकता है इसी तरह सुमोना भी आने वाले समय में शो में शामिल हो जाएं।
कब होगा शुरू
कपिल ने इस बार अपने शो के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म चुना है। कुछ दिनों पहले भी कपिल ने एक पोस्ट साझाा किया था जिसके जरिए उन्होंने बताया था कि उनकी नेटफ्लिक्स के साथ किसी शो को लेकर बातचीत चल रही है। अब ये बात साफ हो गई है कि वे अपना कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर जल्द लेकर आने वाले हैं। हालांकि अभी उनकी टीम ने कोई शो शुरू होने से जुडी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है।
