Fans are eagerly awaiting the release of 'Kantara Chapter 1'. On Tuesday, the makers unveiled a new poster featuring Bollywood actor Gulshan Devaiah.

Summary: कांतारा चैप्टर 1 में गुलशन देवैया बनेंगे 'कुलशेखर', फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़

फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। मंगलवार को मेकर्स ने नया पोस्टर रिलीज़ किया, जिसमें बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर देखकर फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।

Kantara Chapter 1 Poster Release: फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह फिल्म मूल रूप से कन्नड़ में बनाई गई पैन इंडिया फिल्म है और इस साल गांधी जयंती पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। हाल ही में मेकर्स ने एक नया अपडेट दिया है, जो बॉलीवुड और सिनेमा फैंस के लिए खास है। फिल्म के मेकर्स ने मंगलवार को एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया नजर आ रहे हैं। यह देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। कांतारा पहले से ही लोगों की फेवरेट फिल्म थी, लेकिन अब इसमें बॉलीवुड स्टार की एंट्री देखकर रोमांच और भी बढ़ गया है। तो चलिए जानते हैं, आखिरकार गुलशन का पहला लुक कैसा है।

होम्ब्ले फिल्म्स ने मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी किया। इसमें बताया गया कि गुलशन देवैया फिल्म में ‘कुलशेखर’ के किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर में गुलशन देवैया को शाही अंदाज में दिखाया गया है, सिर पर मुकुट, गले में सोने और रत्नों से सजा हार, लंबे बाल और गंभीर चेहरे का भाव। यह लुक देखकर उनके किरदार के रहस्यमयी होने की झलक मिलती है। सोशल मीडिया पर भी गुलशन देवैया की पहली झलक को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

वहीं, कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत का कनकवती के किरदार में पहला लुक शेयर किया था। पोस्टर में वह शाही अंदाज़ में महल के अंदर खड़ी दिख रही हैं। उनके पहनावे में हरे और लाल रंग की साड़ी है, जो भव्य लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने भारी सोने और रत्नों के गहने पहने थे, जो उनके रॉयल लुक को और भी उभार रहे हैं। उनके हाव-भाव और पोस्चर से किरदार की स्ट्रॉन्ग पर्सनेलिटी साफ झलक रही थी।

जुलाई में इससे पहले मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का लुक शेयर किया था। नए पोस्टर में ऋषभ शेट्टी को एक शक्तिशाली योद्धा के रूप में दिखाया गया है। आग की लपटों के बीच, एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में कवच पकड़े, वह दुश्मनों से भिड़ते नजर आ रहे हैं। उनके लंबे बाल, घनी दाढ़ी और आंखों में भरा जुनून उन्हें बेहद इंटेंस और ताकतवर लुक देता है। मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘जहां लीजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगली जानवरों की दहाड़ गूंजती है।’

‘कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। पहली फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा में नई ऊंचाई दी थीं। यह फिल्म महज 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और भारत में 309.64 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। ऋषभ शेट्टी को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर भी ऋषभ शेट्टी ही हैं। इसके अलावा फिल्म में जयराम, राकेश पूजारी, रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार भी हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...