Kamal Haasan
Kamal Haasan

Summary: कमल हासन को सनातन विरोधी बयान के बाद जान से मारने की धमकी, जानें पूरा विवाद

टीवी एक्टर रविचंद्रन ने बहिष्कार की मांग करते हुए कमल हासन को जान से मारने की धमकी दी है। इस बयान के आते ही मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति क्षेत्र तक में हलचल मच गई है।

Kamal Haasan received Death Threat: हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने सनातन धर्म पर एक टिप्पणी की थी, जिसे लेकर वो मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बीच सुपरस्टार कमल हासन को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी किसी और ने नहीं बल्कि एक टीवी एक्टर ने ही उन्हें दी है। टीवी एक्टर रविचंद्रन ने बहिष्कार की मांग करते हुए कमल हासन को जान से मारने की धमकी दी है। इस बयान के आते ही मनोरंजन जगत से लेकर राजनीति क्षेत्र तक में हलचल मच गई है।

दरअसल, कई टेलीविजन शोज में काम कर चुके अभिनेता रविचंद्रन ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कमल हासन को एक नासमझ राजनेता कहा है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ अभिनेता की टिप्पणी के लिए वह उनका गला काट देंगे। इस बात से कमल हासन और उनके प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।

रविचंद्रन की धमकी के बाद कमल हसन के फैंस हैरान और परेशान हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि कमल की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेन्नई में पुलिस से इसकी शिकायत भी की है। साथ ही उन्होंने एक्टर की सुरक्षा की मांग भी की है। गौरतलब है कि कमल हासन को उनके बयान के लिए ना सिर्फ रविचंद्रन ने धमकी दी बल्कि बीजेपी ने भी उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है। साथ ही पार्टी ने उन्हें ओटीटी और थिएटर्स पर बॉयकॉट की मांग की है।

हाल ही में अभिनेता सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के समारोह में कमल हासन शामिल हुए थे। इसमें उन्होंने NEET परीक्षा की आलोचना की थी और कहा था कि 2017 के बाद से इसने कई एमबीबीएस उम्मीदवारों के सपनों को कुचल दिया है । उन्होंने आगे कहा, ‘शिक्षा ही एकमात्र हथियार है जो तानाशाही और सनातन धर्म की बेड़ियों को तोड़ सकती है। कोई और चीज अपने हाथ में मत उठाओ, क्योंकि शिक्षा बहुत बड़ी चीज है।’

उन्होंने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि आज का समय ऐसा है, जिसमें सिर्फ शिक्षा ही देश को बदल सकती है। शिक्षा ही वो हथियार है जिसके जरिए तानाशाही और सनातन की बेड़ियों को तोड़ा जा सकता है। तुम कोई हथियार ना उठाओ, शिक्षा ही बहुत है। कमल हासन ने ये बयान तब दिया, जब वो तमिल स्टार सूर्या के एनजीओ के 15 साल पूरे होने के जश्न में शामिल हुए थे। अब इसी को लेकर बवाल मचा हुआ है और कमल को ट्रोल भी किया जा रहा है।

कमल हासन न सिर्फ तमिल सिनेमा के बड़े सितारे हैं, बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उनकी अलग पहचान है। उनके चाहने वाले दर्शक हिंदी बेल्ट में भी उतने ही हैं, जितने साउथ इंडिया में। कमल हासन की पिछले साल आई फिल्म ‘विक्रम’ को हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का प्यार मिला था। कमल हासन अब बहुत ही जल्द अपनी फिल्म ‘इंडियन 2’ के साथ फिर से दर्शकों से रूबरू होने वाले हैं। कमल हासन ईश्वर को लेकर अलग तरह से सोचते हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...