जानिए इन दिनों कहां व्यस्त हैं पंचायत के सचिव जी: Jitendra Kumar News
Jitendra Kumar News

Jitendra Kumar News: पंचायत वेब सीरीज दर्शकों के बीच बहुत फेमस हुई थी और इसके सारे किरदारों ने फैंस के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी। सीरीज में नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, फैजल मलिक और चंदन रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सारे किरदारों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था इसका दूसरा सीजन भी हिट रहा और अब तीसरे का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आज हम आपको इस सीरीज में काम करने वाले जितेंद्र कुमार के बारे में बता रहे हैं।

कब आएगी पंचायत 3

जितेंद्र कुमार को पंचायत के अलावा कोटा फैक्ट्री, शुभ मंगल सावधान जैसे प्रोजेक्ट में अपने अभिनय की छाप छोड़ते हुए देखा गया है। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए उन्होंने फिल्म फेयर ओटीटी पुरस्कार भी अपने नाम किया था। पंचायत 3 में फैंस उन्हें एक बार फिर देखने के लिए बेकरार है और कुछ समय पहले रघुबीर यादव ने बताया था कि इस सीरीज का तीसरा सीजन दिसंबर या जनवरी तक आ जाएगा।

इन प्रोजेक्ट में आएंगे नजर

आने वाले समय में जितेंद्र कुमार को श्रिया पिलगांवकर के साथ निखिल आडवाणी के प्रोडक्शन में बनाई जा रही है फिल्म मत चूको पहलवान में देखा जाएगा जिसकी शूटिंग भोपाल में हो रही है। सौरभ शुक्ला के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म में एक्टर को एक एथलीट के किरदार में देखा जाएगा। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

अरशद वारसी के साथ काम

मीडिया रिपोर्ट्स में अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार के सच्ची घटनाओं पर आधारित एक फिल्म में एक साथ काम करने के बाद भी कही जा रही है। फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि यह थ्रिलर मूवी होगी जिसे फिलहाल भागवत नाम से पुकारा जा रहा है। दोनों कलाकारों ने उत्तर प्रदेश में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है।

जबरदस्त है फैन फॉलोइंग

जितेंद्र सोशल मीडिया पर काफी आते हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। जितेंद्र ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किया लेकिन उनका रुझान एक्टिंग की तरफ था और अपने इस रुझान को उन्होंने पर्दे पर बखूबी से दर्शकों के सामने उतारा है।