Hina Khan prepares jalebis for her pehli rasoi
Hina Khan prepares jalebis for her pehli rasoi

Overview:एक साधारण रस्म को बनाया खास याद

हिना खान और रॉकी जयसवाल ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' में 'पहली रसोई' को सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव बना दिया। जलेबियों की मिठास और दोनों की बॉन्डिंग ने एपिसोड को यादगार बना दिया है।

Hina Khan in Laughter Chefs 2: टीवी की चहेती एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों एक अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं। फैंस जो उन्हें अब तक पर्दे पर ग्लैमर और ड्रामा के लिए जानते थे, अब उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स 2‘ के मंच पर हाथ में बेलन और चाशनी के साथ देख रहे हैं। इस खास मौके पर हिना खान ने अपनी ‘पहली रसोई’ की रस्म अदा की और अपने साथी रॉकी जयसवाल के साथ मिलकर जलेबियां तैयार कीं। कैमरे के सामने दोनों की जोड़ी ने ना सिर्फ पकवानों का स्वाद बढ़ाया, बल्कि शो में हंसी का तड़का भी जमकर लगाया।

रसोई में हिना का पारंपरिक अवतार

हिना खान ने ‘पहली रसोई’ के लिए पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। साड़ी, सिंदूर और हल्का मेकअप—हर चीज़ में एक नई नवेली दुल्हन की झलक साफ दिख रही थी।

रॉकी जयसवाल की मदद से बनी ‘लव जलेबी

हिना अकेली नहीं थीं। उनके साथ किचन में मौजूद थे रॉकी जयसवाल, जिन्होंने जलेबियां बनाने में पूरा सहयोग दिया। दोनों ने मिलकर चाशनी में डूबी हुई क्रिस्पी जलेबियां बनाई, जिसे उन्होंने प्यार से ‘लव जलेबी’ नाम दिया।

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में हंसी के तड़के के साथ खाना

इस शो की खासियत है कॉमेडी और खाना। हिना और रॉकी की मजेदार नोंक-झोंक ने शो को और भी मनोरंजक बना दिया। जलेबियां बनाते वक्त दोनों की केमिस्ट्री देख दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

पहली रसोई की भावनात्मक अहमियत

भारतीय संस्कृति में ‘पहली रसोई’ एक विशेष रस्म मानी जाती है। हिना ने भी इसे पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए सिर्फ एक रेसिपी नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत की मिठास है।”

सोशल मीडिया पर छाया जलेबी मोमेंट

हिना और रॉकी का ये जलेबी वाला मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स इस जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कई लोगों ने तो इस एपिसोड को ‘दिल से स्वीट’ करार दिया।

शो में खाना, रिश्ते और मनोरंजन का अनोखा तड़का

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ सिर्फ एक खाना पकाने का शो नहीं है, बल्कि यहां रिश्तों का स्वाद, हंसी की चाशनी और यादों की मिठास सबकुछ एक साथ परोसा जाता है। हिना-रॉकी की जोड़ी ने इस कॉन्सेप्ट को बखूबी निभाया।

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से बढ़कर है ये रिश्ता

हिना और रॉकी की बॉन्डिंग सिर्फ शो के लिए नहीं है, बल्कि असल जिंदगी में भी दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। जलेबी बनाने के दौरान दोनों की आपसी समझ, ट्यूनिंग और केयर ने यह साफ कर दिया कि यह जोड़ी वाकई खास है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...