'दूल्हे राजा' ने शंकर महादेवन के साथ एक सांस में गाया पूरा गाना, वीडियो ने मचाया तहलका
शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई बार लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए अजीबों-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं। शादी में संगीत और गाने का अपना ही एक अलग मजा होता है। इसके लिए कई बार तो घरवाले ही धमाल मचा देते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि स्टेज पर पर फॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों को बुलाया जाता है।
Viral Shankar Mahadevan song: शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई बार लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए अजीबों-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं। शादी में संगीत और गाने का अपना ही एक अलग मजा होता है। इसके लिए कई बार तो घरवाले ही धमाल मचा देते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है कि स्टेज पर पर फॉर्म करने के लिए मशहूर हस्तियों को बुलाया जाता है, लेकिन तब क्या हो जब अगर दूल्हा खुद दिग्गज गायक शंकर महादेवन के साथ स्टेज पर परफॉर्म करने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शादी में मशहूर गायक शंकर महादेवन पहुंचे थे। हालांकि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि यहां पर वे एक बेहद टैलेंटेड दूल्हे से मिलने जा रहे हैं।
दूल्हे ने एक सांस में गाया पूरा गाना
शादी समारोह के दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन ने दूल्हे से मजाकिया अंदाज में कहा कि वह उनका मशहूर गाना #Breathless गाए। वहां मौजूद मेहमान मुस्कुराते हुए इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसे ही दूल्हे ने गाना शुरू किया, सब हैरान रह गए! उसकी आवाज और अंदाज इतना जबरदस्त था कि खुद शंकर महादेवन… pic.twitter.com/DvlWsxA049
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 22, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मशहूर गायक शंकर महादेवन एक शादी में मौजूद है और इस दौरान वो अपने पास स्टेज पर दूल्हे को बुलाते है और शर्त रखते हैं कि उसे उनके साथ ‘Breathless’ गाना होगा।बिना किसी झिझक के दूल्हे ने इस चुनौती को स्वीकार किया और जो हुआ, वह देखने लायक था। जैसे ही दोनों ने एक साथ गाना शुरू किया। शादी में मौजूद मेहमानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरा माहौल तालियों और हूटिंग से गूंज उठा।
सबसे खास बात यह थी कि दूल्हे ने न केवल गाना गाया। बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह से तालमेल भी बैठाया। यह किसी आम कराओके मोमेंट से कहीं ज्यादा था…यह एक प्रोफेशनल-लेवल परफॉर्मेंस जैसी अनुभूति दे रहा था। गाने के बाद खुद शंकर महादेवन भी दूल्हे की तारीफ किए बिना नहीं रह सके।उन्होंने कहा, “मुझे अपनी जिंदगी में कभी दूल्हा-दुल्हन के साथ ऐसा ‘Breathless’ गाने का मौका नहीं मिला.” उनकी यह प्रतिक्रिया यह साबित करने के लिए काफी थी कि दूल्हे ने वाकई कमाल कर दिया।
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो काफी तहलका मचा रहा है। इस वीडियो को प्लेटफॉर्म एक्स पर @WeUttarPradesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जा चुका है और इसे लाखों लोगों ने पसंद किया है। लोग दूल्हे की सिंगिंग स्किल्स से दंग रह गए हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘दूल्हा न सिर्फ गा रहा है, बल्कि शंकर महादेवन के साथ पूरी तरह तालमेल बिठा रहा है.’ वहीं दूसरे यूज़र्स ने इसे शानदार, कमाल और दूसरे कमेंट्स करके दूल्हे की तारीफ की है।
क्या है ‘Breathless’ गाने का इतिहास?
दरअसल, ‘Breathless’ साल 1998 में शंकर महादेवन के इंडी-पॉप एल्बम का हिस्सा था। जिसके बोल मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे थे। इस गाने की खासियत यह थी कि इसमें बिना किसी ब्रेक के लगातार गाने का प्रभाव दिया गया था, जो अपने समय में म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा प्रयोग था। इस गाने ने भारतीय संगीत में अपनी एक अलग पहचान बनाई और अब इस दूल्हे ने भी अपनी शादी में इस गाने के जरिए एक नया इतिहास रच दिया।
