सूखे फूलों से भी बनेगा घर खूबसूरत, बिना खर्च घर को दें नया लुक
राने फूलों को सूखा कर उन्हें दीवारों पर सुंदर तरीके से लगाया जा सकता है।
Ideas to Reuse Flowers: शादी, पूजा या घर की सजावट के साथ साथ फूल हमारे बहुत काम आते हैं। प्रकृति अपने अंदर ना जाने कितने ही किस्म के रंग बिरंगे और अनोखे फूलों को समेटे बैठी है। अक्सर होता ये है की हम फूलों को एक बार इस्तेमाल कर के उन्हें फेंक देते हैं या किसी पेड़ के नीचे रख आते हैं। शायद आपने सोचा भी नहीं होगा जिन फूलों को हम यूँ ही फेंक देते हैं उनसे ही आप घर बैठे ना जाने कितने ही पैसे बचा सकते हैं। इन्ही फूलों को दुबारा बहुत ही खूबसूरत तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर फूल सूख गए हैं तब भी आप इन्हें वापस इस्तेमाल में ला सकते हैं और ऐसा करने से आपके घर की खूबसूरती में पक्का चार चाँद लग जाएंगे।
आइये जानते हैं कैसे फिर से इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं बेकार समझे जाने वाले फूल।
दीवारें सजाएं

पुराने फूलों को सूखा कर उन्हें दीवारों पर सुंदर तरीके से लगाया जा सकता है। सूखे फूलों से बने गुलदस्ते, या कार्डबोर्ड पर कोई पेंटिंग बनाकर उसके कोने में सूखे फूलों से सजाकर दीवार पर लगाएं। इसके लिए, आप फूलों को अच्छी तरह सुखा लें और फिर इन्हें फ्रेम में या रिबन की मदद से जोड़कर दीवार पर लटका सकते हैं।
रोमांटिक कैंडल
फूलों को सूखा लें, मोमबत्ती को हल्का गरम करें, इस तरह वो थोड़ा पिघलेगी और इसी समय आप सूखे हुए फूल इस पर चिपका दें। जैसी ही मोमबत्ती वापस सूख जाएगी ये काफी सुन्दर दिखेगी। इसके अलावा अगर आप मोमबत्ती से थोड़ा रोमांटिक माहौल बनाने के लिए पहले इन्हें पूरी तरह पिघला कर अपनी पसंद के आकार वाले सांचे में डालें और सजावट के लिए सूखे हुए फूल इसके अंदर रख दें। अपने कमरे में इसे जलाएं, इस से काफी रोमांटिक माहौल बन जाएगा।
फूलों वाले गहने
क्या आपने कभी सोचा है कि पुराने फूलों से गहने बनाए जा सकते हैं? सूखे फूलों को छोटे टुकड़ों में काटकर इनसे इयररिंग्स, नेकलेस, ब्रेसलेट और रिंग तक बना सकते हैं। इससे आपके पास एक यूनिक और सुंदर गहनों का सेट होगा जो न सिर्फ सजावट के लिए अच्छा होगा, बल्कि इसे आप खास अवसरों पर पहनने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
घर सजाएं

पुराने फूलों को अलग-अलग फूलदान में सजाकर भी आप अपनी घर की सजावट को बढ़ा सकते हैं। इन्हें आप कांच की बोतलों या मिट्टी के रंग बिरंगे बर्तन में रख सकते हैं। इन फूलों से से आपके कमरे में एक आकर्षक माहौल बनेगा, इन फूलों की वजह से आप अपने अंदर भी एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस कर पाएंगे।
कुछ ख़ास

सूखे हुए फूलों को फिर से उपयोग में लाने के लिए कई रचनात्मक और सुंदर तरीके हैं। आइये जानते हैं कैसे करें इनका ख़ास इस्तेमाल।
माला बनाएं
सूखे फूलों से एक सुंदर माला बनाई जा सकती है। यह माला घर की सजावट के लिए अलग अलग तरह से इस्तेमाल में लाएं ।
वॉल हैंगिंग
सूखे फूलों को एक सुंदर वॉल हैंगिंग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। लकड़ी की छड़ी या धागे से फूलों को लटका कर एक खूबसूरत वाल हैंगिंग बनायीं जा सकती है।
कैंडल होल्डर
आप फूलों को एक छोटे ग्लास जार या मिट्टी के बर्तन में भरकर उसमें मोमबत्तियां रख सकते हैं।
कार्ड्स
ग्रीटिंग कार्ड्स या थैंक्स कार्ड्स सजाने में इसका बेहतरीन इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
कोलाज
सूखे फूलों को जोड़कर एक सुंदर कोलाज भी बनाया जा सकता है।
