Govinda nephew Vinay is afraid of his aunt Sunita Ahuja saying who would take risk
Govinda nephew Vinay is afraid of his aunt Sunita Ahuja saying who would take risk

Overview: गोविंदा के भांजे विनय को लगता है मामी सुनीता आहूजा से डर

विनय ने अपने मामा-मामी के बिगड़ते रिश्तों और तलाक की उड़ती अफवाहों पर जो कहा, उसने फैंस को हैरान कर दिया है।

Govinda Nephew Vinay is afraid of his aunt Sunita Ahuja: बॉलीवुड के ‘चीची’ यानी गोविंदा का परिवार इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है। ताजा हलचल पैदा की है गोविंदा के भांजे और भोजपुरी स्टार विनय आनंद ने। लगभग 19 साल बाद एकता कपूर की सीरीज ‘एसीपी विक्रांत’ के जरिए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने वाले विनय ने अपने मामा-मामी के बिगड़ते रिश्तों और तलाक की उड़ती अफवाहों पर जो कहा, उसने फैंस को हैरान कर दिया है। विनय ने कहा कि उन्हें उनकी मामी सुनीता से डर लगता है। 

सुनीता ने लगा रखी है गोविंदा की वाट 

विनय आनंद ने बड़े ही मजाकिया लेकिन संजीदा अंदाज में बताया कि वह गोविंदा के संपर्क में तो हैं, लेकिन मामी सुनीता को फोन करने से पहले सौ बार सोचते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “अभी थोड़ा डर लगता है। जब मामा की ही वाट लगी हुई है, तो मैं तो कहीं गिनती में भी नहीं आता। भला कौन रिस्क लेगा?” विनय की यह बात भले ही चुटीली लगे, लेकिन इसके पीछे उस कड़वाहट का संकेत मिलता है जो फिलहाल गोविंदा और सुनीता के बीच महसूस की जा रही है।

क्या वाकई टूटने की कगार पर है यह रिश्ता?

गोविंदा और सुनीता की शादी को 39 साल हो चुके हैं। पिछले कुछ समय से उनके बीच अलगाव की खबरें मीडिया में तैर रही हैं। इस पर विनय ने दुख जताते हुए कहा कि अगर ईश्वर ने किसी रिश्ते का अंत तय कर रखा है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता। जब उन्होंने इस बारे में अपने मामा से बात की, तो गोविंदा ने बस इतना कहा, “बेटा, यह एक मुश्किल दौर है।” विनय का मानना है कि अपने जीवनसाथी से अलग होने का दर्द असहनीय होता है और वह दुआ करते हैं कि यह बुरा वक्त जल्द गुजर जाए।

सुनीता ने लगाए गोविंदा पर अफेयर के आरोप 

सुनीता आहूजा ने हाल ही में गोविंदा के किसी ‘यंग लड़की’ के साथ अफेयर की ओर इशारा किया था। इस मुद्दे पर विनय ने न्यूट्रल रुख अपनाते हुए कहा, “मैने मामा से पूछा था कि क्या ऐसा कुछ है, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। लेकिन मैं अपनी मामी को भी गलत नहीं कह सकता। उन्हें कुछ तो महसूस हुआ होगा तभी उन्होंने ऐसा कहा। अब सिर्फ गोविंदा जी ही उन्हें मना सकते हैं।”

टैक्सी में ट्रैवल करते दिखे गोविंदा 

हाल ही में गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी लग्जरी गाड़ियों को छोड़ टैक्सी में सफर करते नजर आए थे। इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके ‘बुरे वक्त’ और ‘पतन’ की बातें शुरू कर दीं। हालांकि, विनय और उनके करीबियों का मानना है कि यह सब महज बातें हैं।

गोविंदा के बेटे यशवर्धन करेंगे डेब्यू

भले ही गोविंदा के निजी जीवन में तूफान आया हो, लेकिन उनके घर में नई शुरुआत की तैयारी भी है। गोविंदा के बेटे यशवर्धन जल्द ही साजिद खान की एक हॉरर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें उनके साथ ‘लापता लेडीज’ फेम नितांशी गोयल नजर आएंगी।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...