ऐसा क्या हुआ था कि एक वक्त पर सुनीता करती थी गोविंदा से बेहद नफरत: Govinda Love Story
Sunita and Govinda Love Story

Govinda Love Story: बॉलीवुड में ऐसी कई मशहूर रियल लाइफ जोड़ियां हैं जो कपल गोल देती हैं। इन्हीं जोड़ियों में से एक है गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा। आपको बता दें, गोविंदा की जब सुनीता से शादी हुई थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी। गोविंदा ने कुछ समय तक अपनी शादी को छुपा के रखा था क्योंकि उन्हें डर था कि अगर उनकी शादी की बात बाहर पता चली तो उनके एक्टिंग करियर में उनका काम बिगड़ सकता है और फैन फॉलोइंग भी कम हो सकती है ।

हालांकि अब देखा जाए तो उनकी शादी को 35 साल हो चुके हैं। लेकिन अभी भी उनकी बॉन्डिंग नए कपल की तरह नजर आती है। हर कोई उन्हें साथ देख कर बेहद खुश होता है। गोविंदा ने अपने करियर में कितनी ही एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है और कुछ के साथ तो उनका नाम भी जोड़ा गया है। इस बीच सुनीता और गोविंदा की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन अच्छी अंडरस्टैंडिंग के चलते दोनों ने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। तो चलिए जानते हैं , कैसे शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी।

आपको बता दें सुनीता गोविंदा के मामा की साली लगती हैं। जब एक्टर का करियर शुरू नहीं हुआ था तब वह मुंबई में अपने मामा के घर ही रहते थे। उस वक्त सुनीता भी अक्सर अपने दीदी और जीजा के घर यानी गोविंदा के मामा के घर जाया करती थीं। जब सुनीता 15 साल की थी, तब उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी। उस वक्त दोनों एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे और आपस में खूब लड़ते थे। इतना ही नहीं दोनों की पसंद भी आपस में नहीं मिलती थी। गोविंदा शांत स्वभाव के थे और उन्हें देसी चीज़ें पसंद आती थीं। वहीं सुनीता उनसे बिलकुल अलग। इस तरह उन दोनों की पर्सनैलिटी एक दूसरे से काफी अलग थी। लेकिन यह बचपन की लड़ाई प्यार में कैसे तब्दील हो गई इसका दोनों को ही नहीं पता चला।

आपको बता दें कि गोविंदा शादी से पहले सुनीता के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं थे। गोविंदा ने सुनीता से सगाई कर ली थी, लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई थी। इसका कारण था गोविंदा के साथ जुड़े एक्ट्रेसेस के नाम जिससे सुनीता काफी जेलस और इनसिक्योर फील करती थीं। वो जब भी गोविंदा से इस बारे में बात करती थीं, गोविंदा चिढ़ जाया करते थे। फिर कुछ महीनों तक गोविंदा और सुनीता ने आपस में बात नहीं की, हालांकि मनमुटाव खत्म होने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के एक साल बाद ही गोविंदा बेटी (टीना आहूजा) के पिता बन गए थे। शादी के बाद उन्होंने कई सारी हिट फिल्में की और उनका करियर शादी के बाद भी खूब अच्छा चला। अपनी 25वीं सालगिरह पर उन्होंने सुनीता के साथ दोबारा शादी रचाई। कई सारी मुसीबतें आने के बाबजूद दोनों एक दूसरे के साथ खड़े रहे और एक दूसरे पर भरोसा करते रहे, और आज लोग इनकी बॉन्डिंग के दीवाने हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...