Govinda apologises for wife Sunita's remarks about their family priest
Govinda apologises for wife Sunita's remarks about their family priest

Summary: पत्नी के पंडित जी के प्रति विवादास्पद बयान के बाद गोविंदा ने रिलीज किया माफी वाला वीडियो

गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के विवादित बयान के बाद पारिवारिक पंडित पंडित मुकेश शुक्ला से माफी मांगते हुए एक वीडियो रिलीज किया। सुनीता ने एक पॉडकास्ट में पूजा-पाठ पर अपनी राय रखी थी, जिससे विवाद खड़ा हुआ।

Govinda Apology Video Controversy: गोविंदा ने न केवल अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि अपनी सच्ची सोच से भी लोगों का सम्मान पाया है। हाल ही में गोविंदा ने फिर कुछ ऐसा किया है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ बड़े पर्दे के ही नहीं, बल्कि जीवन में भी बड़े इंसान हैं। दरअसल हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा के एक पॉडकास्ट में यह कहा कि पारिवारिक पंडित पंडित मुकेश शुक्ला के बारे में कुछ विवादास्पद बातें कही थीं। गोविंदा ने इसी सिलसिले में वीडियो रिलीज कआर्के माफी मांगी है। 

YouTube video

यह मामला उस वक्त चर्चा में आया, जब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने पारिवारिक पंडित, पंडित मुकेश शुक्ला के बारे में कुछ विवादास्पद बातें कही थीं। बातचीत के दौरान उन्होंने खुलकर कहा कि वह पंडितों की पूजा-पाठ में पूरी तरह विश्वास नहीं रखतीं और यह सब करना व्यर्थ मानती हैं। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, क्योंकि पंडित मुकेश शुक्ला सालों से गोविंदा और उनके परिवार से जुड़े रहे हैं।

इस विवाद को बढ़ता देख 4 नवंबर को गोविंदा ने खुद एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, “मैं सालों से पंडित मुकेश शुक्ला जी से परामर्श लेता रहा हूं और उनका बहुत आदर करता हूं। मेरी पत्नी ने उनके बारे में जो भी अनुचित बातें कही हैं, मैं उसकी निंदा करता हूं और अपनी ओर से क्षमायाचना करता हूं।” गोविंदा ने आगे कहा कि शुक्ला परिवार उनके जीवन के कठिन समय में हमेशा उनके साथ खड़ा रहा है। उनके शब्दों में सच्चाई और विनम्रता झलकती है, एक ऐसा भाव जो आज की दिखावटी दुनिया में कम ही देखने को मिलता है।

सुनीता आहूजा का स्वभाव हमेशा बेबाक और स्पष्टवादी रहा है। उन्होंने पारस छाबड़ा आबरा का डाबरा शो पॉडकास्ट में साफ कहा कि वह कर्म और भक्ति में खुद की आस्था रखती हैं, और अपने कर्मों से ही ईश्वर को प्रसन्न करने में विश्वास रखती हैं। उनके अनुसार, “भगवान उन्हीं की सुनते हैं जो खुद मेहनत और सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं।” 

गोविंदा और सुनीता की जोड़ी हमेशा चर्चा में रही है, कभी अपनी हंसी-मजाक भरी केमिस्ट्री के लिए, तो कभी अफवाहों के कारण। लेकिन इन सबके बीच उनका रिश्ता तीन दशकों से ज्यादा वक्त से अटूट बना हुआ है। दोनों के दो बच्चे यशवर्धन और टीना आहूजा जल्दी ही एक्टिंग करते नजर आएंगे। इसी पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने कहा था कि गोविंदा को अब अपने बच्चों के करियर पर ध्यान देना चाहिए। यही नहीं, गोविंदा के अफेयर की खबरों पर भी सुनीता आहूजा ने कहा था कि वह जब तक अपनी आंखों से गोविंदा को किसी के साथ नहीं देख लेती, तब तक वह इस विषय पर कुछ नहीं कहना चाहती हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...