जल्द मिलेगी खुशखबरी, अनुष्का-विराट के बाद इन सेलेब्रिटी कपल्‍स के घर गूंजेगी किलकारी: Bollywood Couples Good News 2024
Bollywood Couples Good News 2024 Credit: Istock

Bollywood Couples Good News 2024:  किस बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने की पार्टी अटैंड, किसने क्‍या पहना, किसका मेकअप था बेस्‍ट और किसका था वेस्‍ट, ऐसी तमाम खबरों के बीच पिछले कुछ महीनों से सेलेब्रिटी कपल्‍स के पेरेंट्स बनने की खबरें भी चर्चा का विषय रही हैं। साल की शुरूआत से ही बी-टाउन से गुड न्‍यूज सुनने में आ रही हैं। हाल ही में अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली दोबारा पेरेंट्स बने हैं और उनके घर बेटे ने जन्‍म लिया है। इसी बीच कई अन्‍य से‍लेब्रिटी कपल्‍स के इस साल पेरेंट्स बनने की खबरें सामने आ रही हैं। साल 2024 में कौन से से‍लेब्रिटी कपल्‍स के घर गूंजेगी किलकारी चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: क्यों होता है कमर में दर्द, जान लीजिए वजह: Reason of Back Pain

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Bollywood Couples Good News 2024
Deepika Padukone and Ranveer Singh

बॉलीवुड का सबसे हॉट कपल जल्‍द ही अपने फैंस को खुशखबरी देने वाला है। हाल ही में आयोजित हुए बाफ्टा अवॉर्ड्स 2024 में दीपिका को साड़ी लुक में देखा गया जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि दीपिका और रणवीर भी पेरेंट्सहुड में शामिल होने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए दीपिका ने ये न्‍यूज शेयर की है कि उनके घर भी जल्‍द किलकारी गूंजने वाली है। साथ ही उन्‍होंने बताया कि सितंबर में उनकी डिलीवरी होगी। इस खबर के बाद उनके फैंस और शुभचिंतक बधाई दे रहे हैं।

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल

इस सेलेब्रिटी कपल ने हाल ही में एक पोस्‍ट के जरिए अपने फैंस को खबर दी है कि वे जल्‍द ही नई जिम्‍मेदारियों में बांधने वाले हैं। यानी ऋचा चड्ढा जल्‍द ही खुशखबरी सुनाने वाली हैं। अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्‍ट शेयर करते हुए बताया है कि ‘एक छोटी सी दिल की धड़कन हमारी दुनिया में तेजी से आवाज कर रही है।’ साथ ही उन्‍होंने एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें 1 और 1 को 3 बताया है। ये खबर उनके और उनके फैंस के लिए बेहद खुशियां लेकर आई है।

वरुण और नताशा धवन

Varun and Natasha Dhawan
Varun and Natasha Dhawan

बॉलीवुड के डैशिंग हीरो जल्‍द पापा बनने जा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं वरुण धवन और उनकी पत्‍नी नताशा दलाल की। शादी के तीन साल बाद ये कपल जल्‍द ही पेरेंट्स बनने जा रहा है। वरुण ने इंस्‍टाग्राम पर नताशा के बेबी बंप को प्‍यार करते हुए एक तस्‍वीर शेयर की है, जिसमें उनका पेट जॉय भी उनके साथ है। पोस्‍ट में वरुण ने लिखा है कि हमें आप सभी के प्‍यार और आ‍शीर्वाद की जरूरत है। इस फोटो में दोनों बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे हैं।

यामी गौतम और आदित्‍य धर

यामी गौतम और उनके पति आदित्‍य धर भी जल्‍द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हाल ही में यामी गौतम और उनके पति ने उनकी आगामी रिलीज आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्‍च पर अपने दो से तीन होने की खुशखबरी को साझा किया है। उन्‍होंने कहा कि ‘वे जल्‍द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ये फिल्‍म एक पारिवारिक मामला है। मेरा भाई वहां था, मेरी पत्‍नी वहां थी और एक बच्‍चा आने वाला था। जिस तरह से फिल्‍म बनी और जिस तरह से हमें बच्‍चे के बारे में पता चला वे हमारे लिए अद्भुत समय था।’