सेना के जवानों ने दिया ‘गदर 2’ का पहला रिव्यू, नम हुई आंखें: Gadar 2 First Review
gadar 2 collection worldwide total today

Gadar 2 First Review: सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘गदर 2’ की दिल्‍ली में आर्मी जवानों के लिए स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग की गई। 11 अगस्‍त को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्‍म के पहले पार्ट को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं लेकिन इसके सीन्‍स और डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में जिंदा हैं। सनी देओल की दमदार अदाकारी और फिल्‍म में पाकिस्‍तान में जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का सीन दर्शकों को आज भी उत्‍तेजित कर देता है। आर्मी के जवानों ने ‘गदर 2’ देखने के बाद भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने फिल्‍म के कलाकारों के काम की तरीफ के साथ फिल्‍म को भी सराहा है।

फिल्‍म के प्रति कुछ ऐसी रही प्रतिक्रिया

YouTube video

फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग के दौरान आर्मी के जवानों फिल्‍म को जमकर सराहा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्‍म के दौरान सिनेमा हॉल में तालियों की गडगडाहट गूंजती रही। वहीं कुछ सीन्‍स ने उन्‍हें भावुक होने पर भी मजबूर कर दिया। आर्मी के जवानों को फिल्‍म खासी पसंद आई। यही नहीं कुछ लोगों को ये फिल्‍म पहले पार्ट से भी ज्‍यादा पसंद आई। गदर 2 की स्‍क्रीनिंग के दौरान वहां फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट भी मौजूद थी।

फिल्‍म के निर्देशक के बेटे और फिल्‍म में जीते को किरदार निभा रहे उत्‍कर्ष शर्मा ने सबके साथ मिल हिंदुस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाए। फिल्‍म के निर्देशक अनिल शर्मा ने स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग के बाद आर्मी के रिएक्‍शन के लिए आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘भारतीय सेना के अधिकारियों ने चाण्‍क्‍य पीवीआर में गदर 2 का प्रीव्‍यू अपने परिवारों के साथ देखा। उनकी प्रतिक्रिया और भावनाओं से गदर 2 की पूरी टीम अभिभूत है। गदर 2 एक प्रेम कथा की विरासत दूसरे पार्ट के साथ आगे बढ़ रही है….भगवान की कृपा है। आप लोगों का अनुभव हम 11 अगस्‍त को देखेंगे।’

गदर 2 और ओएमजी 2 होंगी आमने-सामने

Gadar 2 First Review
Gadar 2 vs OMG 2

11 अगस्‍त को इस साल की दो बडी फिल्‍में रिलीज हो रही हैं। सनी देओल की गदर 2 जो कि पहले पार्ट के लगभग 22 साल बाद आ रही है। वहीं अक्षय कुमार की ओएमजी 2 जो कि काफी समय से विवादों में घिरी हुई है। इन दोनों फिल्‍मों के प्रति दर्शकों में उत्‍साह है। लेकिन एक साथ रिलीज होने की वजह से इनके बिजनेस पर असर पड़ सकता है। यही नहीं साउथ के थलाइवा रजनीकांत की जेलर भी रिलीज हो चुकी है। रजनीकांत की फिल्‍म भी इन दोनों फिल्‍मों पर भारी पड सकती है। हालांकि सनी देओल अपनी फिल्‍म को लेकर पूरी तरह निश्चिंत हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होंने अपने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि गदर के वक्‍त भी लोगों ने लगान को चुना था। लेकिन गदर उस समय ब्‍लॅकबस्‍टर रही थी। अपने इस अंदाज से उन्‍होंने जता दिया कि वे गदर 2 की सफलता को लेकर निश्चिंत हैं।