सुपर हिट फिल्म ‘जेलर’ का हिस्सा रहे मशहूर ​तमिल एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का शुक्रवार सुबह यानी 8 सितंबर को निधन हो गया। 58 वर्षीय मारीमुथु टेलीविजन शो ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे स्टूडियो में ही बेहोश होकर गिर पड़े। आनन—फानन में उन्हें पास ही के अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मारीमुथु की अचानक हुई मौत से साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।

जेलर में निभाया अहम रोल

आपको बता दें कि मारीमुथु हाल ही में रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ और ‘रेड सैंडल वुड’ में नजर आए थे। उन्होंने फिल्म ‘जेलर’ में खलनायक के साइडकिक्स का किरदार बखूबी  निभाया था। मारीमुथु की मौत की खबर से ​साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों के साथ ही मारी​मुथु के दोस्त और करीबी उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी और दोनों बच्चों अकिलन और ऐश्वर्या को संवेदनाएं भेज रहे हैं।  

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हुई मौत

मारीमुथु अपने सख्त और सीधी बात करने के अंदाज के लिए मशहूर थे। उनके कई बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मारीमुथु आज सुबह अपने साथी कमलेश के साथ चेन्नई के स्टूडियो में धारावाहिक ‘एथिर नीचल’ के लिए डबिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। एक्टर के शव को उनके चेन्नई स्थित घर पर श्रद्धांजलि के लिए लाया गया। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा।

फिल्मों के लिए छोड़ा घर, किया सालों संघर्ष

मारीमुथु ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी संघर्ष के बाद अपना करियर बनाया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि डायरेक्टर बनने से लिए वे अपने घर से भागकर चेन्नई आ गए थे। यहां उन्होंने लिरिसिस्ट वैरामुथु के साथ काम करना शुरू किया। कई प्रोजेक्ट्स में वे असिस्टेंट डायरेक्टर भी रहे। साल 1999 में फिल्म वाली में उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर के रूप में काम किया। साल 2008 में उन्होंने ‘कन्नुम कन्नुम’ से बतौर ​डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की। अभिनय के शौकीन मारीमुथु ने कई तमिल फिल्मों में शानदार रोल निभाए हैं। मारीमुथु ने मशहूर एक्टर धनुष और एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में भी काम किया है।