फुकरे 3 में तगड़ा है एंटरटेनमेंट का डोज, 'चूचा' बना फिल्म की जान: Fukrey 3 Movie Review
Fukrey 3 Movie Review

फुकरे 3 में तगड़ा है एंटरटेनमेंट का डोज, चूचा बना फिल्म की जान: Fukrey 3 Review

पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने फुकरे 3 की कहानी में अपनी जान लगा दी है।

Fukrey 3 Movie Review: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्मों में से एक फुकरे के नए सीक्वल का इंतजार अब खत्म हो गया है। आज ये फिल्म दो अन्य बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गई है। पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्डा जैसे सितारों ने फिल्म की कहानी में अपनी जान लगा दी है। फुकरे की पहले दो फ्रेंचाइजी को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है। फिल्म के नए पार्ट को लेकर लोगों मे क्रेज साफ नज़र आ रहा हैं। हालंकि, इस फिल्म की टक्कर विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रनौत स्टारर फिल्म चंद्रमुखी से हुई है। लेकिन, दर्शक अन्य दो फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म को लेकर अधिक उत्साहित हैं।

क्या है फिल्‍म की कहानी?

फुकरे 3 की कहानी फुकरे 2 से ही आगे बढ़ती है। फुकरा गैंग चूचे की सपने देखने की पावर से छोटे मोटे काम कर रहा है और पैसे कमा रहा है। फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने वाली भोली पंजाबन अब पॉलिटिक्स में आ चुकी है। वो अब चुनाव लड़ना चाहती है। जिस वजह से वो फुकरे गैंग की मदद लेती है। आपकों कहानी में ट्विस्ट तब देखने को मिलेगा, जब हनी चूचा को ही भोली के खिलाफ चुनाव लड़ने को कहता है।फिल्म की पूरी कहानी कैसे आगे बढ़ती है, ये देखने के लिए आपको थियेटर जाना होगा। हालांकि, अगर हम फिल्म के प्लॉट के बारे में बात करे तो फिल्म का फर्स्ट हाफ एंटरटेनिंग है। एक के बाद एक फनी डायलॉग्स आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे। सेकेंड हाफ थोड़ा कमज़ोर है। फिल्म की पूरी कहानी कैसे आगे बढ़ती है, ये देखने के लिए आपको थियेटर जाना होगा।

फिल्म कास्ट और एक्टिंग

फुकरे फ्रेंचाइजी की इस पार्ट में भी चूचा का किरदार निभाने वाले वरुण शर्मा पूरे फिल्म में छाए हुए हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स और कॉमेडी टाइमिंग से फैंस को हंसाने में कामयाबी हासिल की है। हनी के किरदार में पुलकित सम्राट हमेशा की तरह फिट हैं। वो इस गैंग का बहुत खास हिस्सा हैं और ये बात इस बार भी साबित होती है। पंडित जी के किरदार के साथ पंकज त्रिपाठी ने पूरा इंसाफ किया है। हालांकि, अगर आप फिल्म ऋचा चड्ढा के कारण देखने गए हैं, तो आपको थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। क्योंकि, भोली पंजाबन यानी ऋचा को इस फिल्म में काफी कम स्पेस मिला है। फिल्म में अली फजल ने कैमियो किया है, जो कहानी को आगे बढ़ाते हैं। ओवर ऑल सभी ने अपने किरदार में जान डालने की पूरी कोशिश की है।

फिल्म के अन्य पहलुओं पर डाले नज़र

इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की राइटिंग और स्क्रीनप्ले काफी शानदार है। फिल्‍म के डायलॉग भी काफी कैची हैं, जो दर्शकों की जुबां पर छा जाने वाले हैं। हालांकि, फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी मजेदार है। लेकिन, सेकंड हॉफ उतना ही कमजोर है। इसलिए राइटर्स को सेकंड हॉफ में कुछ मसाला और कैंची डायलॉग्स जोड़ना चाहिए था। ताकि दर्शक बोर ना हो। अगर हम फिल्म के गाने की बात करें तो पहले पार्ट में अंबर सरिया जैसा सुपरहिट गाना था। लेकिन, इस नए पार्ट में ऐसा कोई गाना नहीं है, जो आपको याद रह सकें। फिल्म का म्यूजिक एवरेज ही है। आगर आप कॉमेडी फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो ये मूवी ओवर ऑल आपका पूरा मनोरंजन करेगी।


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...