KARAN JOHAR'S MOVIE CHARACTERS

Famous Characters Of Karan Johar Movies: फिल्म मेकर करण जौहर जो भी फिल्म लेकर आते हैं वो बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाती ही है। इसके अलावा उनके कैरेक्टर भी ऐसे होते हैं जो हमेशा के लिए लोगों के दिल में बस जाते हैं। शानदार एक्टिंग के साथ करण जौहर के किरदारों को एक से बढ़कर एक फैशन फॉलो करते हुए भी देखा जाता है जो नया ट्रेंड सेट करते हैं और हर जगह वही छा जाता है। आज हम आपको उनकी फिल्मों के फैशनेबल कैरेक्टर के बारे में जानकारी देते हैं।

अंजली

ANJALI

करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है ना बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और इसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आई थी। अगर आज भी टीवी पर यह फिल्म आती है तो लोग इसे जरूर देखते हैं। इस फिल्म में काजल और रानी मुखर्जी को मुख्य किरदारों में देखा गया था और यहीं से ग्लैम लुक काफी चर्चा में आया था।

पू

POO

कभी खुशी कभी गम मैं दिखाई दी प यानी पूजा भले किस याद नहीं होगी। करीना कपूर को इस किरदार से अच्छी खासी पहचान मिली थी और वो फिल्मी दुनिया में छा गई थी। सेक्विन को ओर्ड सेट हो या फिर रिच कलर पेलेट्स एक्ट्रेस ने अपने हर लुक से धमाल मचा दिया था।

अलीजेह

ALIJEH

करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा को अलीजेह किरदार निभाते हुए देखा गया था। यहीं से बोहो चिक वाइब की शुरुआत हुई थी जो अब लोगों की पसंदीदा बन चुकी है।

माया

MAYA

कभी अलविदा ना कहना में रानी मुखर्जी को बेहतरीन किरदार निभाते हुए देखा गया था। उनके कैरेक्टर का नाम माया था जिसमें उन्हें स्कर्ट से लेकर जॉर्जेट साड़ी सब कुछ पहने हुए दिखाया गया था और ये फैशन सेंस लोगों को बहुत पसंद आया था।

शनाया

SHANAYA

स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से आलिया भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत की थी और इसमें उन्हें शनाया का किरदार निभाते हुए देखा गया था। ये कैरेक्टर बहुत ज्यादा क्लासी और फैशनेबल था। एक्ट्रेस के ग्लैमरस अवतार ने सभी को दीवाना बना दिया था।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...