Dipika Kakkar: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। इन दोनों के रिश्ते और शादी को लेकर लोगों ने इन्हें काफी खरीखोटो सुनाई है। कपल ने हर बात का डटकर सामना करते हुए हमेशा अपनी जिंदगी को बेहतर तरीके से जीना पसंद किया। अब ये जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं।
हाल ही में इस कपल को अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया। इन दोनों ने बताया कि किस तरह से उन्होंने लाइफ में उतार चढ़ाव का सामना किया है और लोगों ने इन्हें किस तरह की बातें सुनाई है। दोनों ने ये भी कहा कि लोगों को ये भी नहीं पता है कि उन्होंने जिंदगी में क्या क्या झेला है।
जिंदगी में देखे उतार चढ़ाव
दीपिका और शोएब ने बताया कि हम अपनी जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव से गुजरे हैं। हमने बुरी सी बुरी सिचुएशन का सामना किया है लेकिन लोगों को हमेशा सिर्फ हमारी तस्वीरें, वीडियो और कैमरा वाली लाइफ नजर आई है। उन्होंने हमें उसी बात पर जज किया है, जबकि वो हकीकत से अनजान हैं।
मुसीबत में बने सहारा
दीपिका और शोएब एक दूसरे के साथ सेट पर काम करते थे इसी बीच इन दोनों की दोस्ती हुई। हालांकि, ये वो समय था जब ये दोनों ही अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रहे थे। ऐसे में इन दोनों ने एक दूसरे को समझा और एक दूसरे का सहारा बने। इस दौरान शोएब ने ये भी बताया कि मेरे पिता की तबियत खराब हो गई थी और मैं हर हाल में उन तक पहुंचना चाहता था। भोपाल जाने के लिए रात में कोई भी फ्लाइट अवेलेबल नहीं थी। मैं बहुत ज्यादा परेशान था, ऐसे में दीपिका ने मुझे अपने पास बुलाया और समझाया और हर थोड़ी देर में डॉक्टर से बात कर सारी सिचुएशन संभाल कर मुझे समझाती रही।
कपल ने ये भी बताया कि उन दोनों ने इमोशनल से लेकर फाइनेंशियल सभी सिचुएशन में एक दूसरे को सहारा दिया और कभी भी उनके बीच तुम्हारा हमारा नहीं रहा। शायद यही वजह उनके रिश्ते के लिए मजबूत नींव साबित हुई और आगे भी रहेगी।
पुरानी जिंदगी में नहीं लौटना चाहती दीपिका
दीपिका कक्कड़ का कहना है कि हम लोगों को बोलते हुए देखते की वो अपने पुराने दिन और बचपन में जाना चाहते हैं। लेकिन अगर कोई मुझसे पूछेगा तो मैं यही कहूंगी कि मैं अभी जहां हूं उसमें बहुत ज्यादा खुश हूं और मैं कभी भी पुरानी जिंदगी में नहीं लौटना चाहती क्योंकि वहां हर हिस्से में डार्क पैचेस हैं, जिन्हें अब वो वापस नहीं देखना चाहती।
हेटर्स के बीच मिला फैंस का प्यार
दीपिका और शोएब ने बताया कि उन्होंने अपनी जर्नी में लोगों से बहुत खरीखोटी सुनी है। कई लोगों ने उन्हें ऐसी बातें बोली हैं, जिनसे उनका दिल बहुत दुखा है। इन सबके बीच भी उन्हें चाहने वाले कुछ ऐसे लोग थे जो हमेशा उनका सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़े रहे। उन्हीं की वजह वो आज यहां तक पहुंच पाए हैं।
शोएब ने बताया कि उनके कई फैंस ऐसे है जो उनसे मिलने के लिए रात भर दिन भर उनकी सोसाइटी के बाहर इंतजार करते हैं। कई बार ऐसा होता है जब गार्ड उन्हें ये बताता है कि कोई लंबे समय से इंतजार कर रहा है। जब फैंस इस तरह का प्यार देते हैं, तो दिल को बहुत सुकून मिलता है और हमें उम्मीद है कि ये हमें आगे भी मिलता रहेगा।
एक्टिंग छोड़ेंगी दीपिका?
दीपिका कक्कड़ को लेकर ये बात तेजी से चल रही थी कि वो अपने बच्चे के जन्म के बाद एक्टिंग छोड़ कर हाउस वाइफ बनना चाहती हैं और पति और बच्चे को संभालना चाहती है। ये बात तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी लेकिन जब एक्ट्रेस ने इन खबरों को सुना तो ये साफ कर दिया कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करने वाली हैं। हां, बच्चा होने के बाद ये जरूर हो सकता है कि वो कुछ समय का ब्रेक लें लेकिन अगर उन्हें अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है, तो वो जरूर करेंगी।
कपल की लव स्टोरी
कपल ने अपनी लव स्टोरी को लेकर भी चर्चा की और बताया कि जब वो सेट पर मिले तो उनकी दोस्ती हुई और धीरे धीरे वो एक दूसरे को समझने लगे फिर इसी बीच जब वो मुसीबत में एक दूसरे का सहारा बने तो रिश्ता गहरा होता चला गया। इस बीच दोनों समझ चुके थे कि बात दोस्ती से बहुत आगे जा चुकी है और दोनों इस बात से खुश भी थी। मुसीबत के एक दूसरे का सहारा बनना ही उन दोनों के एक दूसरे के करीब होने की वजह बना और आगे भी रहेगा।
ब्रेक लेंगे शोएब
शोएब के मुताबिक वो काम में इतना ज्यादा बिजी रहे हैं कि इन सब के बीच उन्हें दीपिका को टाइम देने का मौका ही नहीं मिला। फिलहाल वो अजूनी में काम कर रहे हैं और अब जब वो जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत कर रहे हैं, तो उन्हें लगता है कि उन्हें शो से थोड़ा ब्रेक लेकर अपनी पत्नी और बच्चे को समय देना चाहिए। हालांकि, अब तक वो फाइनल डिसीजन तक नहीं पहुंचे हैं। इन सभी बातों के बीच कपल अपनी जिंदगी में आने वाले नन्हे कदमों का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।