falaq naaz and dipika kakar
falaq naaz and dipika kakar

Falaq and Dipika: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को हाल ही में लिवर कैंसर का पता चला है, जिसके बाद उनके फैन्स और दोस्त चिंतित हैं। इस खबर के सामने आने के बाद, उनकी पुरानी दोस्त और एक्ट्रेस फलक नाज ने दीपिका का हाल जानने के लिए उन्हें फोन किया, लेकिन दीपिका ने फोन नहीं उठाया। एक समय पर दीपिका और फलक बहुत करीब दोस्त थीं, लेकिन शोएब इब्राहिम से दीपिका की शादी के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी।

पुरानी दोस्ती और रिश्ते में खटास

दीपिका कक्कड़ और फलक नाज टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ में साथ काम कर चुकी हैं। इस शो के दौरान दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी और वे बहनों की तरह रहती थीं। फलक दीपिका की शादी में भी शामिल हुई थीं। हालांकि, पिछले कुछ सालों से दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं और उनकी बातचीत बंद हो गई थी। फलक ने पहले भी इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उनकी और दीपिका की दोस्ती अब वैसी नहीं रही जैसी पहले थी।

कैंसर की खबर के बाद फलक ने की कोशिश

दीपिका को लिवर कैंसर होने की खबर जैसे ही फलक नाज को मिली, उन्होंने पुराने सारे गिले-शिकवे भुला दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फलक ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम दोनों को फोन करने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “मैंने दीपिका और शोएब दोनों को कॉल करने की कोशिश की। कॉल लगा, लेकिन उन्होंने फोन उठाया नहीं। मेरी बात नहीं हो पाई दीपिका से पर्सनली, लेकिन मैं आशा करती हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएंगी। अल्लाह उसको शिफा दे, उसको तंदुरुस्ती दे, मैं यही दुआ करूंगी।”

मिलने की भी जताई इच्छा

फलक ने आगे कहा कि अगर उनकी दीपिका से बात हो पाती तो वह उनसे मिलने अस्पताल भी जातीं। उन्होंने यह भी कहा कि शायद अभी वे दोनों अस्पताल के कामों में व्यस्त होंगे, इसलिए फोन नहीं उठा पाए। फलक की इस कोशिश से पता चलता है कि दोस्ती में भले ही दूरियां आ गई हों, लेकिन मुश्किल समय में वे एक-दूसरे के लिए चिंतित हैं।

दीपिका कक्कड़ का स्वास्थ्य अपडेट

दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपने फैन्स को बताया था कि उनके लिवर में जो ट्यूमर था, वह स्टेज 2 का कैंसर है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फैंस से दुआओं की अपील की है। उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी बताया है कि दीपिका की सर्जरी अगले हफ्ते होने की संभावना है, क्योंकि उन्हें फिलहाल सर्दी और कफ की समस्या है। दीपिका और उनका परिवार इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत से काम ले रहा है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...