Elvish Yadav Networth: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का विवादों से पुराना और गहरा नाता है या यूं कह लें कि कंटेस्टेंट के यही झगड़े दर्शकों को पसंद आते हैं। हालांकि कभी-कभी ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि हद ही हो जाती है। हाल ही में ऐसा ही हुआ। वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो में हिस्सा लेने वाले एल्विश यादव और एक्टर अविनाश सचदेव के बीच ‘घमासान युद्ध’ हो गया। इस बीच बाकी घर वाले एल्विश को और अविनाश को समझाते भी रहे, लेकिन दोनों ही नहीं रुके।
फैंस को पसंद है बिंदास अंदाज
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब एल्विश किसी से झगड़े हैं। एल्विश अपने झगड़ों को लेकर भी कई बार विवादों में रहे हैं। बिग बॉस के घर में एल्विश के साथ ही वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली आशिका भाटिया से भी उनका विवाद हो चुका है। साल 2020 में एल्विश ने आशिका को सोशल मीडिया पर रोस्ट करते हुए उनकी तुलना कार से कर डाली थी। जिसके बाद आशिका ने एल्विश के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि साइबर बुलिंग और बॉडी शेमिंग एक अपराध है। हालांकि एल्विश पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि अगर लीगल एक्शन करना है तो कर लें। बाद में एल्विश ने माफी मांगी थी। अब बात चाहे कुछ भी हो एल्विश का यही बिंदास अंदाज उनके फैंस को पसंद है। ये लोगों का प्यार ही है कि 25 साल के एल्विश यादव देश के सबसे फेमस और फेवरेट यूट्यूबर्स में से एक बन गए हैं। जिस उम्र में युवा अपना करियर बनाने की कोशिश में जुटे रहते हैं, उस उम्र में एल्विश करोड़ों के मालिक हैं। इतना ही नहीं उनकी नेटवर्थ कई बॉलीवुड सेलेब्स को टक्कर देती है।
यूं तय किया सफर
एल्विश यादव के पिता कॉलेज लेक्चरर हैं और अपने पापा की तरह एल्विश भी सरकारी नौकरी ही करना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। बीकॉम की पढ़ाई के दौरान उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर यूट्यूब के लिए कंटेंट क्रीएट करना शुरू किया। रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े उनके वीडियोज लोगों को पसंद आने लगे और एल्विश हिट हो गए। आपको बता दें कि एल्विश इस समय दो यूट्यूब चैनल चलाने के साथ ही कई म्यूजिक एल्बम का भी हिस्सा रहे हैं। एल्विश वर्तमान में ‘द सोशल फैक्ट्री’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। इस चैनल पर उनके 10.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। इसी के साथ लोगों को अपनी डेली लाइफ से जुड़ी बातें बताने के लिए एल्विश एक ब्लॉग की चलाते हैं, जिसमें अभी 4.72 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके 6.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
हर माह कमाते हैं दस लाख रुपए
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लग्जरी लाइफस्टाइल और कारों के शौकीन एल्विश यादव की नेट वर्थ करोड़ों रुपए की है। अपने हर एक वीडियो से उनकी लाखों की कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एल्विश हर माह करीब दस लाख रुपए कमाते हैं। उनका गुरुग्राम में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत करीब 14 करोड़ रुपए हैं। एल्विश महंगी लग्जरी कार खरीदने के शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कार हैं। इस यूट्यूबर के बेड़े में पोर्श 718 बॉक्स्टार जैसी महंगी कार भी शामिल है। इसी के साथ फॉर्च्यूनर, वर्ना जैसी कारें भी हैं।