जानिए कौन हैं एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी 2 में जिनकी एंट्री से मच गई है हलचल: Elvish Yadav Lifestyle
Elvish Yadav Lifestyle

Elvish Yadav Lifestyle: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ पहले ही दिन से लाइमलाइट में है। कंटेस्टेंट्स के प्यार, इकरार और तकरार के चलते दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि इस शो को दो वीक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि 13 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले होगा। दूसरी ओर शो के मेकर्स भी हर बार कुछ नया करके ऑडियंस को बांधे रखने की कोशिश कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इसी कड़ी में शो में दो कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो रही है।  

कई नामों पर चर्चा

माना जा रहा है कि शो में जल्द ही कई वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं। इसमें तीन नामों पर चर्चा चल रही है। जिसमें पुनीत सुपरस्टार, पलक पुरसवानी और यूट्यूबर एल्विश यादव के नाम की चर्चा हो रही थी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा एल्विश यादव की हो रही थी। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एल्विश के कुछ वीडियो बुधवार से ही वायरल हो रहे हैं। लेकिन गुरुवार की सुबह एल्विश ने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया कि वे बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं। इन वीडियोज को देखकर एल्विश के फैंस काफी उत्साहित हैं।    

दो घंटे में करीब चार लाख लोगों ने देखा वीडियो

हाल ही में एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है। इस वीडियो को एल्विश ने अपने एक दोस्त के साथ पोस्ट किया है। यह वीडियो 13 जुलाई को सुबह करीब दस बजे पोस्ट किया गया। जिसमें एल्विश अपने सभी फैंस का धन्यवाद कर रहे हैं कि आपके कारण ही मैं बिग बॉस के घर में पहुंचा हूं। और आप सभी को मुझे दिल खोलकर सपोर्ट करना। एल्विश ने साफ बताया कि जिस समय उनके फैंस यह वीडियो दे रहे हैं, उस समय वे बिग बॉस के घर में पहुंच चुके होंगे। क्योंकि यह वीडियो प्री-रिकॉर्ड है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें शुरुआत से ही इसमें जाने का ऑफर था, लेकिन कुछ निजी कारणों के कारण वे इसका हिस्सा नहीं बन सके और अब वह बीच में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले रहे हैं। करीब दस मिनट के इस वीडियो में यूट्यूबर ने यह भी कहा ​है कि मैं जैसा हूं, वैसा ही बिग बॉस के घर में रहूंगा। उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर में उन्हें और ज्यादा प्यार की जरूरत होगी। लेकिन मेरा चैनल भी देखते रहना।

दो चैनल चलाते हैं, जीते हैं लग्जरी लाइफ

आपको बता दें कि एल्विश यादव ‘द सोशल फैक्ट्री’ नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके 10.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसी के साथ वह एल्विश यादव ब्लॉग की चलाते हैं, जिसमें 4.72 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। एल्विश अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उनके आलीशान घर की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए बताई जाती है। वहीं गाड़ियों के शौकीन एल्विश के पास कई लग्जरी कार हैं। इनमें से एक की कीमत करीब पौने दो करोड़ है।