तेजस्वी प्रकाश के हॉटेस्‍ट ब्लाउज़ डिज़ाइन

तेजस्वी का वेस्टर्न और एथनिक लुक युवतियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। तेजस्वी प्रकाश सिंपल साड़ी में हॉट और सिजलिंग ब्लाउज़ पहनकर चार चांद लगा देती हैं।

Tejasswi Prakash Hottest Blouse Designs: ‘नागिन’ फेम अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों को फैशन के मामले में टक्कर देती हैं। तेजस्वी का वेस्टर्न और एथनिक लुक युवतियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। तेजस्वी प्रकाश सिंपल साड़ी में हॉट और सिजलिंग ब्लाउज़ पहनकर चार चांद लगा देती हैं। आज हम आपको तेजस्वी प्रकाश के कुछ सुपर हॉट ब्लाउज़ डिज़ाइन के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप चाहे तो रीक्रिएट कर सकती हैं।

ब्रालेट ब्लाउज़

ब्रालेट ब्लाउज़ का फैशन पिछले काफी समय से चल रहा है। अब इसमें कई तरह के नए डिज़ाइन भी सामने आ गए हैं। अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों में तेजस्वी ने स्‍टाइलिश ब्रालेट ब्लाउज़ फिश कट रफल हेमलाइन वाली स्कर्ट के साथ कैरी किया है। अगर आप भी अभिनेत्री की तरह बोल्ड लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लाउज़ को किसी भी प्लेन साड़ी के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं

स्लीवलेस डोरी ब्लाउज़

स्लीवलेस और डोरी स्टाइल ब्लाउज़ डिजाइन पिछले काफी सालों से ट्रेंड में है। तेजस्वी प्रकाश ने भी अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों में स्लीवलेस डोरी स्टाइल ब्लाउज़ फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ पहनी है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। आप भी एलिगेंट लुक पाने के लिए चाहे तो किसी भी हैवीवेट साड़ी के साथ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन को कैरी कर सकती हैं।

सी क्रॉप एंब्रॉयडरी ब्लाउज़

अगर आप किसी फंक्शन में जा रही हैं, तो तेजस्वी प्रकाश की तरह शिफॉन फैब्रिक सिमरी साड़ी के साथ सी क्रॉप एंब्रायडरी ब्लाउज़ पहन सकती हैं। तेजस्वी की ये बैज कलर की साड़ी बिल्कुल प्लेन है, जिस पर गोल्डन सिक्विन को ऐड किया गया है। तेजस्वी ने इस साड़ी को ट्रेडिशनल तरह से पहना था, जिसमें उनका टोन्ड ऐब्डमन साफ शो होता दिख रहा था।

बस्टर ब्लाउज़ स्टाइल

आप बोल्ड लुक पाने के लिए तेजस्वी प्रकाश की तरह बस्टर ब्लाउज़ पहन सकती हैं। यह आपको किसी भी सिंपल साड़ी में ग्लैमरस लुक देने का काम करेगा। तेजस्वी ने अपनी सिंपल साड़ी के साथ बस्टर ब्लाउज़ कैरी किया है, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। आप भी चाहें तो अपने कंफर्ट के हिसाब से ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन करवा सकती हैं। ऐसे बस्टर ब्लाउज़ में भी आपको नए डिज़ाइन के काफी ऑप्शंस मिल जाएंगे।

चोली कट फ्रंट पाइपिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन

महिलाओं के बीच चोली कट ब्लाउज़ डिज़ाइन का फैशन कोई नई बात नहीं है। लेकिन, इसके ट्रेंड का दोबारा कमबैक हुआ है। ब्लाउज़ की पुरानी डिज़ाइन में से एक पाइपिंग का चलन भी खत्म हो गया था। मगर यह फैशन एक बार फिर से वापस आ गया है। ऊपर तस्वीरों में तेजस्वी प्रकाश ने ऐसे ही डिज़ाइन वाला ब्लाउज़ कैरी किया हुआ है। अगर आप अपनी ब्लाउज़ में ज्यादा रिवीलिंग नहीं चाहती हैं, तो अपने मनमुताबिक ब्लाउज़ की फ्रंट और बैक लाइन चुन सकती हैं।

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़

अगर आप कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं, तो आप तेजस्वी प्रकाश की ब्लैक शियर साड़ी और प्लंजिंग नेकलाइन वाली ब्लाउज़ से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तेजस्वी प्रकाश ने यह तस्वीरें कुछ दिन पहले शेयर की है, जिसमें वह बेहद हॉट एंड ग्लैमरस नजर आ रही थी।

बॉटनेक डिज़ाइन

आजकल प्रिंटेड सिल्क साड़ी फैशन में वापसी कर चुकी है। तेजस्वी प्रकाश ने भी प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ खूबसूरत बोट नेकलाइन ब्लाउज़ कैरी किया है। तेजस्वी ने लुक में थोड़ा बदलाव करते हुए सिल्वर कलर की हैवी ज्वेलरी कैरी की है। आप चाहे तो ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन को किसी भी साड़ी के साथ पेयर अप करके पहन सकती हैं।

सीक्वेंस क्रॉप ब्लाउज़

अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश पिंक कलर की लेस वाली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। तेजस्वी के इस लुक में महिलाओं का ध्यान उनके काले रंग के क्रॉप ब्लाउज़ ने खींचा था, जिस पर गोल्डन सीक्वेंस का काम नजर आ रहा था। तेजस्वी ने अपने ब्लाउज़ में थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हुए इसे बैकलेस रखा था, जिसमें वो अपनी बैक हाईलाइट करती दिख रही थी।

वी-नेकलाइन ब्लाउज़

तेजस्वी प्रकाश कुछ समय पहले एक अवॉर्ड फंक्शन पर पहुंची थीं और इसी दौरान उन्होंने खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, जिसे उन्होंने डीप वी-नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। तेजस्वी ने साड़ी में फ्लोरल थ्रेडवर्क रखा था, जो उनके लुक को और भी एलीगेंट बना रहा था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...