Dalljiet Kaur with Step Daughter: निखिल पटेल से शादी करने के बाद अब इंडियन टेलिविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर केन्या शिफ्ट हो गई हैं जहां पर वह अपने बेटे जेडन और स्टेप डॉटर अरियाना के साथ रहती हैं। अपनी शादी और सगाई की खबरें सामने आने के बाद से ही एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी हुई है और अब उनसे हमेशा दूसरी शादी के बाद अपनी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे जाते हैं।
दलजीत पहले से एक बेटे की मां है और निखिल की भी दो बेटियां हैं। हालांकि, उनकी छोटी बेटी ही उनके साथ रहती है और बड़ी बेटी उनकी एक्स वाइफ के साथ दूसरी जगह रहती है। एक्ट्रेस के बेटे जेडन का निखिल के साथ काफी अच्छा रिश्ता है। फैंस हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि अरियाना के साथ दलजीत का रिश्ता कैसा है।
एक्ट्रेस ने बताया कैसा है अरियाना से रिश्ता
दलजीत को हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। जहां पर एक शख्स ने उनसे अपनी सौतेली बेटी के साथ बॉन्ड पर सवाल किया। इस पर उन्होंने बताया कि उनका बेटी के साथ बहुत अच्छा बांड है। जैसा एक टीनएजर के साथ होता है वैसा ही है, हम दोनों साथ में कॉफी पी सकते हैं, किसी के बारे में बात कर सकते हैं, गप्पे मार सकते हैं। सब कुछ बहुत अच्छा है।
इस दौरान दलजीत को अपनी बेटी की झलक दिखाते हुए भी देखा गया और उन्होंने बताया कि वह उन्हें D मम कह कर बुलाती है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जेडन के लिए केन्या आना अच्छा चेंज है और निखिल उसके लिए हमेशा एक्साइटेड नजर आते हैं।
अब नहीं होना प्रेग्नेंट
दलजीत और निखिल की जब से शादी हुई है तब से उनसे यही सवाल किया जा रहा है कि क्या वह अपनी जिंदगी में एक और बच्चा लेकर आएंगे और उस पर दोनों को ही अब तक मना करते हुए देखा गया है। इंस्टाग्राम पर एक बार फिर फैंस ने उनसे प्रेगनेंसी को लेकर सवाल किया। जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पहले से ही तीन बच्चे हैं, उनका प्रेग्नेंसी को लेकर कोई प्लान नहीं है।
