राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जया’ भले ही सैय्यामी खेर की पहली फिल्म हो, लेकिन बॉलीवुड से उनकी रिश्ता नया नहीं है। वो चार दशकों तक हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री उषा किरण की पोती हैं और अभिनेत्री शबाना आज़मी व तनवी आज़मी की भांजी भी हैं।
इन दिनों सैय्यामी ‘हाईवे’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी फिल्में कर चुकी आलिया भट्ट से बहुत प्रभावित हैं। सैय्यामी का कहना है कि किसी एक्टर को ऐसा ही काम करना चाहिए कि आप ‘कपूर एंड सन्स’ भी कर सकें और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्म में भी अपनी ऐक्टिंग का लोहा दिखा सकें।
फिलहाल तो देखना ये है कि अपनी पहली फिल्म से सैय्यामी दर्शकों पर कितना प्रभाव छोड़ती हैं।
ये भी पढ़े-
जानिए खेल के मैदान से फिल्म ‘मिर्ज़या’ में कैसे पहुंच गई ये हीरोइन
तो इसलिए अमिताभ बच्चन ने लिखा था नव्या व आराध्या को खत
छेड़छाड़ के दर्द से गुजर चुकी हैं तापसी पन्नू
गालियां ही नहीं ड्रग्स का अंजाम भी दिखाती है ‘उड़ता पंजाब’
आरशीन के कमरे में सजे हैं आलिया के खिलौने
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर
सकती हैं।
