शादियों या त्योहार का मौका हो और भारतीय महिलाएं कलरफूल कपड़े खरीदे या डिजाईन ना कराए ऐसा हो नहीं सकता हैं। और आज कल का जो फैशन हैं वो सेलेब सेंट्रिक हो गया है, जो सेलेब्स ने पहन किया वैसा ही कुछ या सेम वैसा ड्रेस हमें चाहिए इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड कि बेबो करीना कपूर खान के वॉडरोब में झाकने का मौका दे रहे ताकि आप भी वैसा कुछ डिजाईन करा सके।

View this post on Instagram

Bebo☀️ @nikasha_official @makeupbypompy @nidhijeswani @kamalesh_sathyian @nainas89 @poonamdamania

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

पीली रंग की उस सारी में करीना बहुत ही कॉन्फिडेंट और खूबसूरत लग रही हैं। यह सारी उहिने ने अपने भाई अरमान की शादी में पहना था शायद,यह बहुत हल्का मेटरियल हैं,जो गर्मी के दिनों में भी आसानी से आप पहन सकते हो उसके साथ करीना ने हेवी इयरिंग पहने हैं,साथ में एक रेड बिंदी लगाई हैं जो उनके लूक को चार चांद लगा रहा हैं।

 करीना ने अपने चिकन करी लहंगे में बिल्कुल शाही पटौदी लग रही हैं। इस लहंगे के साथ उहोंने नेट की पिंक लाइट पिंक की चुन्नी ली जो की इस लहंगे को और भी खूबसूरत बना रहा है,और साथ में हेवी ज्वेलरी आप इस लूक को भी किसी शादी या संगीत में ट्रय कर सकते हो।

फ्लोरल प्रिंट का ये गाऊन आपको शादी या कॉकटेल में नया लूक दे सकता है,सटल मेकअप के साथ एक बार फिर से हेवी इयरिग ने इस लूक को एडोरबल बन दिया

View this post on Instagram

Kareena Kapoor Khan in @mmalhotraworld @manishmalhotra05 picture by @kadamajay #AnjaliBhimrajkaFineJewels

A post shared by Tanya Ghavri (@tanghavri) on

आसमानी नीले कलर का ये लहंगा जिसमे बेबो ने सिर्फ हेवी नेकपीस पहना हैं,लहंगे के साथ चुन्नी की स्टाइलिंग ने बेबो की खूबसूरती को और भी दुगना कर दिया है।

बेबो के ऊपर ये पिंक एंड याल्लो कलर बहुत खिल के आ रहा है।येलो सारी पे पिंक बॉडर और हाई नेक ब्लाउस ने इस सारी के कॉम्बिनेशन को बना दिया और उसमे बेबो ने अपना स्टेटमेंट ज्वेलरी हेवी इयरिंग्स एंड रेड बिंदी हर बार की तरह इस बार भी बेबो ने अपने इस लूक से लोगो का दिल जीत लिया।

अगर आप कुछ सीजन के हिसाब से ड्रेस सर्च कर रही हैं तो करीना का ये लूक आपको जरूर ट्राय करना चाहिए जिसमे बेबो ने अपने बेगम अवतार से सबको चौका दिया,बेबो ने शैंपियन गोल्ड कलर का शरारा जिसमे गोटा पट्टी का काम हैं,उसके साथ अगैन हेवी ज्वेलरी ( ब्लैक मेटल) का लूक उनके बेगम के लूक को चार चांद लगा दिया।यह भी पढ़ेगुरु पूर्णिमा स्पेशल – सब पहले से ही तय होता हैं। – विवेक मिश्रा