ट्रेंड 2023

तापसी पन्नू बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जो लीक से हटकर काम करना पसंद करती हैं। फिर बात फिल्म पिंक की हो, बदला की हो, थप्पड़ की हो या फिर हसीन दिलरुबा की, तापसी हमेशा से ही डिफरेंट जोनर की मूवी करती हैं। तापसी का यही बिंदास लुक उनके ड्रेसिंग स्टाइल में भी नजर आता है। वो हमेशा अपने लुक्स के साथ बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। अगर आप भी हॉलीडे पर कंफर्टेबल ड्रेसेज में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो फॉलो करें तापसी के ये आउटफिट्स-

पेंट विद दुपट्टा और तैयार न्यू लुक

तापसी हमेशा से ही बिंदास रही हैं और किसी के भी सामने अपनी फीलिंग एक्सप्रेस करने से वो झिझकती नहीं है। ठीक वैसे ही वो कुछ नया ट्राई करने में भी पीछे नहीं रहतीं। हाल ही में हॉलीडे पर गई तापसी ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ कॉटन पेंट वियर किया। खास बात ये थी कि इसे फ्यूजन टच देते हुए तापसी ने इसपर दुपट्टा कैरी किया। एक्ट्रेस का यह लुक बेहद स्टनिंग लगा। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

दिल की सुनो, हर रंग अच्छा है

तापसी को रंगों से प्यार है और वे हर रंग वियर करना पसंद करती हैं। अगर आप भी रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं तो तापसी का ये कूल लुक आपके लिए है। तापसी ने स्काई ब्लू रंग के जंप सूट के साथ बेबी पिंक कलर की जैकेट वियर की। आप भी इस कूल लुक को अपनाकर हॉलीडे के लिए पिक्चर परफेक्ट बन सकती हैं।

व्हाइट बैकलेस वनपीक में आप दिखेंगी ग्लैमरस

तापसी कभी भी बहुत हैवी ड्रेस वियर करना पसंद नहीं करती हैं। इसके उल्टे वे कॉटन फ्रॉक पहनने में ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करती हैं। अगर आप भी हॉलीडे पर जा रही हैं और सिंपल के साथ ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो ये बैकलेस कॉटन व्हाइट फ्रॉक आपके लिए बेस्ट है।

यह भी देखे-जानिए गर्मियों में पसीने की परेशानी से निपटने के कुछ आसान उपाय: Sweating Problem

रंगों के साथ खेलें, आप दिखेंगी खूबसूरत

समर सीजन में कलरफुल दिखना सबसे कूल लगता है। इसलिए आप तापसी से कुछ टिप्स जरूर सीखें। तापसी का यह लुक हॉलीडे के लिए परफेक्ट है। आप भी कलरफुल नेकर जैकेट के साथ क्राप टॉप ट्राई कर सकती हैं। आप सबसे अलग दिखेंगी।

डेनिम जैकेट है परफेक्ट

हॉलीडे में घूमने का मजा तब ही जब आप किसी ड्रेस में स्टाइलिश भी लगें और कंफर्टेबल भी फील करें। ऐसे में शॉर्ट्स क्रॉप टॉप के साथ हाफ डेनिम जैकेट से बेहतर क्या होगा। ये ड्रेस बेहद आरामदायक महसूस कराएगी। साथ ही आपका लुक भी डिफरेंट होगा। खास बात ये है कि उसे आप हर जगह आराम से कैरी कर सकती हैं।

लॉन्ग स्कर्ट विद क्रॉप टॉप और आप रेडी

कभी-कभी सिंपल लुक ही बेस्ट होता है। अगर आप भी अपना लुक बहुत ही सिंपल और स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो लॉन्ग फ्रिल स्कर्ट के साथ कोई भी क्रॉप टॉप वियर करना आपके लिए बेस्ट है। यह लुक सभी का फेवरेट होता है।

आपके हॉट लुक से नहीं हटेगी नजर

हॉलीडे पर हॉट दिखना हर किसी की चाहत होती है। अगर आप भी ऐसा ही चाहती हैं तो डेनिम शॉर्ट के साथ वी डीप कट टॉप से बेहतर क्या होगा भला। इसके साथ आप बूट ट्राई करें। आपका यह लुक सच में आपको भीड़ से अलग दिखाएगा।