Ram charan mumbai penthous
Ram charan mumbai penthous

Ram Charan Mumbai House: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण तेजा अपनी शानदार एक्टिंग के साथ ही एक लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। भले ही वह साउथ सिनेमा के स्टार हैं, लेकिन उनके फैंस दुनिया भर में भरे हुए हैं। चिरंजीवी के बेटे रामचरण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने सुपरहिट RRR फिल्म की सफलता से पूरे वर्ल्ड में अपना जलवा दिखाया। वह आज हाईएस्ट पेड एक्टर्स में गिने जाते हैं और करोड़ों के लग्जरी हाउस में रहने वाले इस  सुपरस्टार का केवल दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि मुंबई में भी शानदार पेंटहाउस है, जो केकेडी स्टूडियो के कृष कोठारी ने डिजाइन किया है। यह पेंटहाउस 3200 वर्ग फुट में फैला हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, रामचरण अक्सर शूटिंग के लिए मुंबई आते जाते रहते हैं। इसलिए उन्होंने एक अपना लग्जरी पेंटहाउस ही खरीद लिया, जो मॉडर्न इंटीरियर और सी फेसिंग वाला है। इनके पेंटहाउस में ग्लासेस और मिरर का वर्क होने के साथ-साथ आर्टवर्क का भी उपयोग किया गया है, जो उनके इस बंगले के लुक में चार चांद लगाता है। उनके घर के अंदर से ही मुंबई के समंदर का बेहतरीन नजारे को कैद किया जा जा सकता है। 

एक्टर ने अपने लिविंग एरिया को काफी डार्क कलर और लाइट कलर के लाइटिंग सिस्टम के जरिए पीसफुल बना रखा है, जिससे यहां मौजूद फर्नीचर अलग ही लुक देते हैं। इस घर के लिए उन्होंने ज्यादातर संगमरमर का वर्क चुना है। एक्टर ने अपने घर के हर कमरे और कोनों का रंग न्यूट्रल रखा है, जिसमें व्हाइट और ब्लैक कर कॉम्बिनेशन चुना है।

उन्होंने अपने किचन को यूरोपियन स्टाइल में बनवाया है। उनका ओपन किचन कम डाइनिंग हॉल है। रामचरण ने डाइनिंग टेबल भी संगमरमर वाला चुना है, जो इस जगह की शोभा बढ़ाता है। यहां मौजूद अलमारियां भी इस हिस्से की जान है। इस एरिया में मौजूद सभी चीजें एक सटल लुक देती हैं। 

उनके इस पेंट हाउस का मास्टर बेडरूम किसी फाइव स्टार होटल के कमरे से कम नहीं है। उनके कमरे में कस्टम मेड बेड को सेंटर में रखा गया है उसके दोनों तरफ नाइट स्टैंड को डेकोरेट करवाया गया है। स्पॉटलाइट एंड मैटेलिक लाइट्स पर अधिक फोकस किया है। इसके साथ ही उनके मास्टर बेडरूम में वॉक इन क्लोजेट है, जो सीधे उनके कमरे तक जाता है। इसका नजारा भव्य और देखने लायक है। 

हम अपने घर में ही नहीं बल्कि होटल में भी शानदार बाथरूम इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जो आपके मूड को फ्रेश बना दे। ठीक ऐसा ही मूड बेहतर बनाने वाला मास्टर बाथरूम उनके पेंट हाउस में मौजूद है। इस मास्टर बाथरूम में फ्लोटिंग इसके अलावा वहां मौजूद उनके दूसरे मास्टर बाथरूम की वॉल में एक बैकलेट मिरर लगा हुआ है, जो मॉडर्न मूर्ति कला की नजर आता देता है। कुल मिलाकर तस्वीरों को देखकर ये कह सकते हैं कि यहां काफी पॉजिटीव वाइब्स आ रही हैं।

अब बात करते हैं यहां मौजूद मेहमानों के लिए बने कमरे के बारे में. जो काफी कंफर्टेबल और वर्म फील कराता है। मेहमान रिलैक्स होने के साथ ही समंदर के नजारे का लुत्फ भी उठा पाएंगे।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...