Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका सिर्फ बॉलीवुड का नहीं बल्कि हॉलीवुड का भी जाना पहचाना नाम बन चुकी है. अपनी एक्टिंग से लेकर फैशन सेंस तक प्रियंका हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. अपने यूनिक और ब्यूटीफुल ड्रेस कलेक्शन के साथ ग्लैमरस अंदाज में वो फैंस का दिल जीत लेती हैं. आज हम आपको प्रियंका चोपड़ा के कुछ स्टनिंग रेड कारपेट लुक्स बताते हैं जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है.
ब्रिटिश काउंसिल के फैशन अवार्ड में अपने पति निक जोनस के साथ पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने अपने ब्यूटीफुल फ्लोरल आउटफिट से सभी का दिल जीत लिया. इस फैशन अवार्ड में रेड कारपेट के लिए प्रियंका ने फुल फ्लोरल कैटसूट पहना. इस ड्रेस के साथ उन्होंने फ्लोर-स्वीपिंग लॉन्ग ट्रेन मैचिंग कोट पहना जिससे ड्रेस की खूबसूरती निखर कर सामने आ रही थी. इस आउटफिट के साथ उन्होंने टाइट बूट पेंट पहना था जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था. प्रियंका ने अपने इस लुक को डायमंड ड्रॉप इयररिंग और डायमंड नेकलेस के साथ ब्राउन लिपस्टिक और हाई बन से कंप्लीट किया था.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड फंक्शन में भी प्रियंका का लुक देखने लायक था. प्रियंका के पिंक फ्लैमिंगो लुक ने सभी का दिल जीत लिया था. इस अवॉर्ड शो में प्रियंका ने पिंक कलर का एक ब्यूटीफुल गाउन पहना था जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. गाउन के साथ प्रियंका ने डायमंड नेकलेस, इयररिंग और हाथों में खूबसूरत से रिंग पहनी थी. इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप और रेड लिपस्टिक से अपना लुक परफेक्ट बनाया था
प्रियंका ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सेलिब्रेट साउथ इंडियन एक्सीलेंस इवेंट की तस्वीरों को साझा किया था. यहां देसी गर्ल देसी लुक में ही नजर आई थी. ब्लैक कलर के ग्लैमरस साड़ी में प्रियंका बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. प्रियंका ने साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी पहनी थी जिसमें सफेद एमराल्ड डायमंड से सजे इयररिंग, रिंग और सुंदर सा ब्रेसलेट उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा था. गुलाबी लिपस्टिक में मिनिमल मेकअप किए हुए प्रियंका बहुत अच्छी लग रही थी.
वेस्टर्न आउटफिट हो या फिर इंडियन अपने हुस्न के जलवे से प्रियंका हर एक आउटफिट में जान डाल देती हैं. हर मौके पर उनका चुना गया आउट पर और फैशन स्टाइल देखने लायक होता है.
