जी सिने अवॉर्ड्स 2024 की शाम में बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने चार्मिंग लुक्स से चार-चांद लगा दिए इसी बीच एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिंक कलर के फिशटेल गाउन में बेहद खूबसूरत लगीं. कियारा ने डिजाइनर गाउन के साथ गले में डायमंड नेकलेस कैरी किया था.। कियारा का मेकअप काफी सटल था। वो बेहद ही लाइट कलर की लिपशेड कैरी की थी और अपने बालों को बीच से पार्टिशन देकर वेवी लुक में ओपन छोड़ा हुआ था जो कि काफी पर्फेक्ट लग रहा था। देखिए वीडियो
Kiara Advani off-shoulder pink gown में दिखीं बेहद स्टाइलिश; ऐसे पहुंचीं Zee Cine Awards 2024 में
