अगर आप आने वाले त्योहारों और शादी के फंक्शन में कुछ डिफरेंट दिखना चाहती हैं, तो आपको तारा सुतरिया की लेटेस्ट पिक्चर से प्रेरणा लेनी चाहिए। तारा ने इन लेटेस्ट पिक्चर्स में चेरी रेड कलर की प्री- ड्रेप्ड साटिन सिल्क साड़ी पहनी है। यह साड़ी पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन की हुई है।
खास है यह चेरी रेड प्री- ड्रेप्ड साड़ी
View this post on Instagram
कहते हैं न कि जब आपको कुछ समझ में नहीं आए तो रेड या ब्लैक पहन लेना चाहिए। इस बात को सच साबित कर दिखाया है तारा सुतरिया ने, जो चेरी रेड कलर की साटिन सिल्क साड़ी में कहर ढा रही हैं। तारा ने अपने सोशल मीडिया पर दो पिक्चर्स शेयर किया है, जिसमें वह इस रेड कलर की साड़ी में सेक्सी दिख रही हैं। यह साड़ी स्ट्राइप्स में है। इसके साथ स्ट्रैप वाला ब्लाउज है, जिस पर एम्बेलिशमेंट के साथ मरोड़ी और दबका वर्क किया गया है। साड़ी का पल्लू ऑर्गेन्जा में है और कमर के पास ब्लाउज से मैच करता हुआ कट वर्क बेल्ट इस साड़ी को अट्रैक्टिव बना रहा है।
तारा का लुक
View this post on Instagram
इस तस्वीर में तारा ने हमेशा की तरह अपने बालों को खुला रखा हुआ है। एक्सेसरी के तौर पर उन्होंने इयररिंग और मल्टी कलर ब्रेसलेट पहना हुआ है। मेकअप के नाम पर न्यूड लिप्स्टिक, रोजी चीक और स्मोकी आई लुक उनके इस लुक को परफेक्ट बना रहा है। पैरों में तारा ने रेड कलर के स्टिलेटोज पहने हुए हैं।
साड़ी के डिजाइनर
View this post on Instagram
चेरी रेड कलर की यह प्री- ड्रेप्ड साटिन सिल्क साड़ी फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना की है और डिजाइनर की वेबसाइट पर इस साड़ी की कीमत 45,000 रुपए लिस्टेड है।
अगर आपको भी साड़ी से प्यार है लेकिन आप इसमें उलझने से डरती हैं, तो आप भी तारा की तरह अपने लिए प्री- ड्रेप्ड साड़ी ले सकती हैं।
ये भी पढ़ें –
Celebrity Style : बॉलीवुड लेडीज से लें घर में पार्टी करने के लिए फैशन आइडियाज
Celebrity Fashion : आपके फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्रिटी के शानदार लुक
फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com