Ananya Panday
Ananya Panday's Hairstyle

Ananya Panday आउटफिट को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। उनका लुक लाजवाब होता है। अगर आप भी अनन्या की तरह खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं अनन्या की कुछ ऐसी हेयर स्टाइल जिन्हें आप आसानी से बना सकती है।

ब्रेडेड पोनीटेल

Ananya Panday
Braided Ponytail

अगर आपको हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो आप ब्रेडेड पोनीटेल अप्लाई कर सकती हैं. इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है, अपने बालों को तीन हिस्सों में बांट कर बीच वाले हिस्से को गुंथ लें फिर तीनों हिस्से पीछे ले जाकर एक पोनी बना लें।

हाफ लिटिल पोनी

Ananya Panday
Half Little Pony

इस तरह का हेयर स्टाइल वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों आउटफिट के साथ बनाया जा सकता है।अपने बालों के बीच के हिस्से को लेकर उसकी पोनी बना लें और बाकी बालों को खुला छोड़ दें. आपका हाफ लिटिल पोनी हेयर स्टाइल तैयार है. यह स्टाइल देखने में काफी कूल लगता है.

ब्रेडेड लो पोनीटेल

Ananya Panday
Braided Low Ponytail

अनन्या का यह स्टाइल काफी क्लासी है. इस स्टाइल में पहले उन्होंने बालों की सिंपल सी चोटी गुंथ कर बनाई है. यह लो पोनीटेल टच में बनाया है और इसके साथ आउटफिट से मैच करता हुआ रिबन उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है.

डबल बन

Ananya Panday
Double hair Bun

अगर आप थोड़ा फंकी लुक चाहती हैं तो अनन्या की तरह डबल बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं. इसके लिए बालों की सेंटर पार्टिंग करके हाफ अप और हाफ डाउन करें, अब अप किए गए बालों को लेकर टाइट बना लें। ये हेयर स्टाइल आपको फंकी लुक देगा.

साइड पोनीटेल

Ananya Panday
Side Ponytail

ये हेयर स्टाइल आपको क्यूट लुक देता है. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती है। बालों को साइड में करके पोनीटेल बना लें। आप चाहे तो बालों को थोड़ा मैसी रखते हुए कर्ल भी कर सकती हैं.

अनन्या पांडे का कोई भी हेयर स्टाइल  ट्राय किया जा सकता है। आउटफिट और मौके के हिसाब से हेयर स्टाइल का चयन करें और खुद की खूबसूरती में चार चांद लगाएं।

Leave a comment