Akhil Akkineni wedding photos
Akhil Akkineni wedding photos

Overview: अखिल अक्किनेनी ने शेयर कीं शादी की खूबसूरत तस्वीरें,

अखिल अक्किनेनी और ज़ैनब रवदजी की शादी की तस्वीरें वायरल हुईं। पारिवारिक रस्मों और रॉयल अंदाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया। समारोह निजी रखा गया।

Akhil Akkineni Wedding Photos: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी, जो एक टॉलीवुड अभिनेता हैं उन्होंने शुक्रवार रात अपनी शादी की कुछ झलकियां साझा की। अखिल अक्किनेनी ने शादी के 22 दिनों बाद दिल छू लेने वाली कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती नजर आ रही हैं। ये कपल 6 जून, 2025 को हैदराबाद में शादी के बंधा था।

अखिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज प्रोफेशनल तरीके से शेयर की हैं। पिक्चर्स के साथ अखिल ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा था, जिसमें लिखा था कि, “6 जून, 2025, मेरा मन अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दिन के कुछ पलों को शेयर करने को कर रहा है।” 

तस्वीरों में यह कपल मैचिंग आउटफिट पहने नजर आ रहा है। यह जोड़ा शाही अंदाज और प्यार में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे फैरीटेल वेडिंग कहा जा सकता है। वेडिंग फोटोज में अखिल अक्किनेनी ट्रेडिशनल शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी जैनब ने क्लासिक ऑफ-व्हाइट या आइवरी सिल्क साड़ी कैरी किया था, जिसमें लाइट शाइन और रिच गोल्ड ज़री का बॉर्डर था। इस खूबसूरत पोशाक में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। उनका क्लासिक आउटफिट अखिल की ट्रेडिशनल स्टाइल से मैच कर रहा था। हर शॉट में उनकी केमिस्ट्री साफ़ झलक रही थी। दोनों नें शादी में पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी की पोशाक पहना था।

ज़ैनब ने अपने लुक को मंगलसूत्र, मांग टीका, हैवी जूलरीज, ट्रेडिशनल नोज रिंग और डिजाइनर चूड़ियों के साथ पूरा किया। उनके हाथों को खूबसूरत भरी भरी डिजाइन वाली मेहंदी से सजाया गया था और उनकी लंबी चोटी को व्हाइट जैस्मिन के फूलों से डेकोरेट किया गया था।

शादी के दिन की तस्वीरों में कुछ खास और यादगार पल साफ झलकते हैं। इन तस्वीरों में अखिल और ज़ैनब शादी की रस्मों का इमोशनल और खूबसूरत अंदाज़ में आनंद लेते दिख रहे हैं। एक तस्वीर में अखिल अपने पिता नागार्जुन और माता अमला अक्किनेनी के साथ मंडप के पास बैठे दिखाई रहे हैं। 

वहीं एक दूसरी कैंडिड तस्वीर में, अखिल अपनी दुल्हन ज़ैनब के गले में मंगलसूत्र डालते नजर आते हैं। यह शादी की सबसे महत्वपूर्ण और भावनात्मक रस्मों में से एक है, जो उनके रिश्ते की पवित्रता और बंधन को दर्शाती है। एक और तस्वीर में इस प्यारे जोड़े की शादी के फेरे दिखाए गए हैं, जहां अखिल और ज़ैनब पवित्र अग्नि के चारों ओर घूम रहे हैं। यह सीन ट्रेडिशन और प्रेम के प्रतीक को दर्शाता है। 

शादी समारोह में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति जगत के कई बड़े नाम शामिल हुए, लेकिन समारोह को प्राइवेट और लिमिटेड रखा गया था। इस शाही शादी में केवल फैमिली और करीबी रिश्तेदार के अलावा गहरे दोस्त ही बुलाए गए थे। बताया जाता है कि ये दोनों पिछले साल सगाई से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

6 जून 2025 को नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि और लिखा, “बेहद खुशी के साथ, अमला और मुझे यह शेयर करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे छोटे प्यारे बेटे ने ज़ैनब से हमारे घर पर एक खूबसूरत समारोह में शादी कर ली है। हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं क्योंकि वे इस नए सफर को प्यार और ग्रैटीट्यूड से एक साथ शुरू करने जा रहें। 

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...