रानी मुखर्जी की 5 ख़ास बातें
1. रानी ने साल 1996 में अपने पिता राम मुखर्जी की बंगाली फिल्म ‘बिएर फूल’ में पहली बार कैमरे का सामना किया था। इस फिल्म में उन्होंने सहायक भूमिका की थी।
2. रानी की पहली हिन्दी फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ साल 1997 में आई थी।
3. रानी एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं और बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रानी को ऐक्ट्रेस बनने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी।
4. साल 1994 में आई ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘आ गले लग जा’ के लिए निर्देशक सलीम खान की पहली पसंद रानी थी। उस समय रानी की कम उम्र को देखते हुए उनके पिता ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था।
5. रानी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की और उनकी एक बेटी भी है।
