एंटरप्रेन्योरशिप के बाद अब अनन्या बिड़ला अंतरराष्ट्रीय म्यूज़िक में अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रही हैं। अन्नया ने हाल ही में एक लाइव शो के साथ अपना पहला, सोलो ऐल्बम “लिविंग द लाइफ” लॉन्च किया है। 22 वर्षीय अनन्या का ये ऐलबम यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रूप ने लॉन्च किया है।

 

बता दें कि अनन्या आदित्य बिरला ग्रूप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला और नीरजा बिरला की बेटी हैं और इसलिए बिज़नेस के गुण उनमें बचपन से ही है। मात्र 17 साल की उम्र में अनन्या ने स्वतंत्र माइक्रोफाइनैंस नामक कंपनी की शुरूआत की, फिर उन्होंने क्यूरोक्रेट नामक ऑनलाइन लाइफस्टाइल प्लैटफॉर्म की शुरूआत की।

ये भी पढ़े-

शाहरुख, सलमान को बेवजह मिलते हैं पैसे?

बॉलीवुड में कोई आपका दोस्त नहीं होता है- प्राची देसाई

कुछ ऐसे हैं ‘दंगल’ के ये हानिकारक बापू, देखिए गाना

 

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।