अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग लाइफ का सच आया सामने: Ananya and Aditya Dating News
Ananya and Aditya Dating News

Celebrity Update: बॉलीवुड में इन दिनों अफेयर की लगातार चर्चाए होती रहती है, इन दिनों अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर इसको लेकर सुर्खियों में है। इनके अफेयर की चर्चा पिछले साल दिवाली से चल रही है। जब कृति की दिवाली पार्टी में यह दोनों एक साथ मिले थे। इसके बाद करण जौहर के शो में खुद आदित्य ने भी इस बात की तरफ इशारा किया था। वहीं किसी इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने भी यह कहा था कि आदित्य रॉय कपूर एक लड़की को डेट कर रहे हैं, जिसका नाम ‘ए’ से शुरू होता है।

Celebrity Update
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की डेटिंग लाइफ का सच आया सामने: Ananya and Aditya Dating News 3

स्पेन में दिखे साथ

खुद अनन्या और आदित्य ने अब तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन अब ऐसा लगता है कि वह अपने रिलेशन को लेकर पब्लिक के सामने ओपन हो रहे हैं। दोनों को अभी  हाल में स्पेन में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में साथ देखा गया है। यह एक आर्कटिक मंकीज कॉन्सर्ट था। दोनों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर स्पेन के कॉन्सर्ट की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। हालांकि, एक-दूसरे की फोटोज में दोनों नहीं दिख रहे हैं, लेकिन इनकी पिक्चर  से साफ-साफ पता चल रहा है कि दोनों एक ही लोकेशन पर हैं। 

अनन्या ने की स्टोरी पोस्ट

मंगलवार को अनन्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह स्पेन में आर्कटिक मंकीज के म्यूजिक कॉन्सर्ट को एंजॉय करती दिखी थीं। इसके साथ उन्होंने लिखा था,  ‘आर्कटिक मंकीज जैसा दुनिया मे  और कुछ भी नहीं,  यह मेरा फेवरेट गाना है’। वहीं, आदित्य रॉय कपूर ने भी उसी सिंगर के एक दूसरे  गाने का एक वीडियो शेयर किया है। दोनों आदित्य और अनन्या ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सीक्रेट डेट का खुलासा कर दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर फिलहाल अनुराग बसु की आागामी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में बिजी हैं। यह फिल्म ‘लाइफ इन अ…मेट्रो’ का सीक्वल है। वहीं अनन्या पांडे आयुष्मान खुराना के साथ ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आएंगी।